score Card

इंस्टाग्राम वीडियो में राधिका की दोस्त का खुलासा, कैसे घुट रही थी उसकी जिंदगी?

राधिका यादव की हत्या से जुड़ी एक बड़ी कहानी सामने आई है. उनकी सबसे अच्छी दोस्त होने का दावा करने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत ने इस मामले से जुड़ा वीडियो का दूसरा हिस्सा जारी किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या से जुड़ी एक बड़ी कहानी सामने आई है. उनकी सबसे अच्छी दोस्त होने का दावा करने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत ने इस मामले से जुड़ा वीडियो का दूसरा हिस्सा जारी किया है. इस वीडियो में हिमांशिका ने बताया कि राधिका पिछले 10 दिनों से मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और उसने अपने पिता के आगे हर बात मानने की बात कही थी. उसने अपने पिता से कहा था कि वह जो भी कहेंगे, वह उसे स्वीकार कर लेगी.

क्या राधिका की हत्या पहले से प्लान थी? 

हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका की हत्या पहले से प्लान की गई थी. उन्होंने बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव तीन दिनों से इस घटना की योजना बना रहे थे. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दीपक यादव अपनी बेटी की टेनिस खिलाड़ी के रूप में सफलता और सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता से खुश नहीं थे.

वीडियो में हिमांशिका ने कहा कि राधिका एक बहुत ही सभ्य लड़की थी, लेकिन पिछले दस दिनों में उसकी जिंदगी बहुत दुखद हो गई थी. राधिका अपने माता-पिता के अत्यधिक नियंत्रण और सामाजिक दबाव के कारण मानसिक तौर पर तंग आ चुकी थी. हिमांशिका ने यह भी बताया कि राधिका को हर गतिविधि में माता-पिता को रिपोर्ट करनी पड़ती थी, जिससे वह खुद को घुटन महसूस करती थी.

हिमांशिका का बड़ा खुलासा

पहले वीडियो में हिमांशिका ने कहा था कि राधिका के माता-पिता रूढ़िवादी थे और सामाजिक छवि के कारण उनकी बेटी को कई चीजें छोड़नी पड़ीं, जैसे तस्वीरें खिंचवाना और वीडियो बनवाना. इस वीडियो को बहुत देखा गया और चर्चा में रहा. इसी बीच, यादव परिवार के पैतृक गांव वजीराबाद के एक पड़ोसी ने कहा कि दीपक यादव अपनी बेटी के जीवनसाथी के चुनाव से नाखुश थे. उन्होंने बताया कि राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थी, जबकि उसके पिता जाति के अनुसार शादी चाहते थे.

बता दें कि, गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर में गुरुवार को दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीठ में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी. इस दर्दनाक घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
13 July 2025, 05:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag