score Card

Ind vs Aus 1st Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, क्या बोले रोहित शर्मा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती के शानदार स्पैल की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने 44 रनों से हरा दिया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर आए. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और कप्तान स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

पिच को लेकर क्या बोले स्टीव स्मिथ?

टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे. यह काफी सूखी सतह है, काफी सूखा मैदान है, हम बोर्ड पर कुछ रन बनाना चाहेंगे. खिलाड़ियों ने अकादमी में कुछ सत्र खेले, खेलने के लिए तैयार हैं, यह एक अच्छा मुकाबला होना चाहिए. यह काफी सूखा लग रहा है, इसमें और अधिक टर्न होना चाहिए. भारत बहुत अच्छी टीम है और हमें उनके खिलाफ खेलना पसंद है. हम इसके लिए एक्साइटेड हैं, हमने दो बदलाव किए हैं. कूपर कोनोली शॉर्ट की जगह आए हैं, तनवीर संघा स्पेंसर जॉनसन की जगह आए हैं.

अच्छा क्रिकेट खेलना होगा- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि मैं दोनों ही काम करने के लिए तैयार था. जब आप दो मन में हों, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों मैचों में अच्छा गेम खेला है और हम आज भी यह करने की कोशिश करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम ऑस्ट्रलिया के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो सके उतना कम स्कोर पर रोकना होगा.

टीम इंडिया प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संगा

calender
04 March 2025, 02:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag