Ind vs Aus 1st Semi Final: हेड, लाबुशाने और इलिंग्स... ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, जडेजा ने लिया दूसरा विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. कंगारू टीम का पहला विकेट गिर चुका है. ओपनर कूपर कोनोली बिना खाता खोले मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम दोनों ही तरीके से तैयार थे. जब आपके दो मन हों तो टॉस हारना अच्छा होता है. उन्होंने पिच को लेकर कहा कि पिच अपना नेचर बदल रही है. हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. कंगारू टीम का चौथा विकेट जोश इंग्लिस के रूप में लगा. उन्हें जडेजा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. इलिंग्स सिर्फ 11 रन ही बना सके. इससे पहले जडेजा ने ही मार्नस लाबुशेन को आउट किया. मार्नस लाबुशेन 29 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
इससे पहले ट्रैविस हेड और कूपर कोनोली को भारतीय गेंदबाजों ने चलता किया. टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो रहे ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. चक्रवर्ती की गेंद पर हेड ने उठाकर शॉट खेलने की कोशिश की. मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल ने दौड़ लगाते हुए गेंद को कैच कर लिया. वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाप कमाल की बॉलिंग की और पांच कीवी बल्लेबाजों को आउट किया था.
कूपर कोनो को शमी ने किया आउट
इससे पहले ओपनर कूपर कोनोली बिना खाता खोले मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा. हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड ने तेज शुरूआत की और 33 गेंदों में 118 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए. उन्होंने शमी के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े. बता दें कि शमी ने अपने पहले ही ओवर में हेड का कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दिया था. 25वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 125/3 है. कप्तान स्मिथ और जोश इंग्लिस बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हेड ने विश्वकप 2023 में छीनी टीम इंडिया से जीत
बता दें कि ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हुए हैं. अहम मुकाबलों में हेड ने भारत के खिलाफ उपयोगी पारियां खेल हीं. कंगारू बल्लेबाज ने विश्वकप 2023 में भारत से जीत छीन ली थी और टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर उतरी है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम दोनों ही तरीके से तैयार थे. जब आपके दो मन हों तो टॉस हारना अच्छा होता है. उन्होंने पिच को लेकर कहा कि पिच अपना नेचर बदल रही है. हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों मैचों में अच्छा खेल खेला है और आज भी हम यही करेंगे.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संगा


