score Card

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ, लेकिन क्यों इन तीन खिलाड़ियों को गिल ने नहीं दिया मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. कुलदीप स्पिनर होते हुए भी नजरअंदाज किए गए, जबकि ईश्वरन का घरेलू रिकॉर्ड अच्छा है. अर्शदीप चोट की वजह से डेब्यू से चूक गए. चयन नीति पर सवाल उठे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई रोमांचक टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें केएल राहुल, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल हैं. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन और अंशुल कम्बोज ने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें पूरे सीरीज के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ये खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे रहे और टीम में रहते हुए भी मैदान पर उतरने का अवसर नहीं मिला.

कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिला मौका?

आपको बता दें कि स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, जिनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है, इस बार एक भी मैच नहीं खेल पाए. इसका एक प्रमुख कारण यह था कि टीम में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता दी गई, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. वहीं, कुलदीप एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और उनकी बल्लेबाजी कमजोर मानी जाती है. शायद इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नजरअंदाज किया. कुलदीप ने अब तक 13 टेस्ट में 56 विकेट लिए हैं और जब भी मौका मिला, अच्छा प्रदर्शन किया है.

अभिमन्यु ईश्वरन की अनदेखी
अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैचों में 7,800 से ज़्यादा रन बनाए हैं और 27 शतक उनके नाम हैं. इसके बावजूद, उन्हें ना केवल इंग्लैंड दौरे पर बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. टीम ने करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को तो मौका दिया, लेकिन ईश्वरन को नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे उनकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा.

अर्शदीप सिंह का दुर्भाग्य
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था. चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना भी बनी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके हाथ में चोट लग गई, जिसके चलते वह मैच से बाहर हो गए. इसके बाद पांचवें टेस्ट में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इस तरह वह पूरी सीरीज में डेब्यू करने से चूक गए, जबकि वह एक संभावनाशील गेंदबाज माने जा रहे थे.

calender
05 August 2025, 10:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag