score Card

स्कूल फीस बिल पर सदन में तीखी बहस, आतिशी बोली- बिल में नहीं है ऑडिट का कोई जिक्र

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा द्वारा प्रस्तावित स्कूल फीस बिल की पोल खोली है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने का कानूनी अधिकार देने के लिए बनाया गया है. भाजपा विधायक राजकुमार भाटिया ने खुद कहा कि इसका उद्देश्य स्कूलों को फायदेमंद बनाना है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पेश किया गया स्कूल फीस बिल सिर्फ प्राइवेट स्कूलों को फायदा पहुंचाने और फीस बढ़ाने को वैधता देने के लिए लाया गया है. आतिशी ने सदन में कहा कि इस बिल से पेरेंट्स को शिकायत करने का अधिकार भी छीन लिया गया है.

भाटिया का बयान बना विपक्ष का हथियार

दरअसल, आतिशी ने भाजपा विधायक राजकुमार भाटिया के बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद कहा कि “इस बिल का उद्देश्य है कि प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा सकें.” आतिशी ने इसे प्राइवेट स्कूल मालिकों और भाजपा के बीच गठबंधन का प्रमाण बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बिल के सभी प्रावधान स्कूल मैनेजमेंट के हित में हैं, जिसमें पेरेंट्स की भागीदारी सीमित कर दी गई है.

ऑडिट का जिक्र तक नहीं

आतिशी ने बिल पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे दस्तावेज में “ऑडिट” शब्द तक शामिल नहीं है. यानी स्कूलों के खातों की कोई जांच नहीं होगी. फीस वृद्धि के फैसलों को अदालत में चुनौती भी नहीं दी जा सकती, जिससे अभिभावकों के लिए न्याय पाने का रास्ता बंद हो जाएगा.

संशोधनों पर वोटिंग से होगा सच उजागर
आम आदमी पार्टी ने इस बिल में कई संशोधन प्रस्तावित किए हैं, जिनमें पेरेंट्स की भूमिका को मजबूत करने और पारदर्शिता लाने की मांग की गई है. आतिशी ने कहा कि बुधवार को इन संशोधनों पर वोटिंग से साफ हो जाएगा कि भाजपा स्कूल मालिकों के पक्ष में है या पेरेंट्स के.

सदन में समय की बर्बादी का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार सदन में झुग्गियों, स्कूलों और अस्पतालों जैसे असल मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही, बल्कि “फांसीघर” जैसे विषयों पर समय बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि हर घंटे का खर्च लाखों में होता है, जो जनता के टैक्स से आता है.

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर कसा तंज
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी राजकुमार भाटिया के बयान का हवाला देते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिक्षा को काले धंधे में बदल दिया है, जहां मध्यम वर्ग की जेबों पर डाका डाला जा रहा है और नेताओं तथा शिक्षा माफिया को फायदा पहुँचाया जा रहा है.

calender
05 August 2025, 09:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag