बादल फटने से चपेट में आया ARMY कैंप, JCO समेत 10 जवान लापता...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. घटना मंगलवार दोपहर हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग लापता हैं. भारतीय सेना का कैंप भी प्रभावित हुआ है, कई जवान लापता हैं. सड़कें टूट गई हैं और गंगोत्री धाम का संपर्क भी बाधित है. राहत और बचाव कार्य सेना व अन्य एजेंसियों द्वारा जारी है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे धराली गांव में भीषण आपदा आ गई जब हरसिल के पास बादल फटने से भारी बाढ़ आ गई. यह इलाका भारतीय सेना के कैंप से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अचानक आई इस बाढ़ ने पूरे गांव में तबाही मचा दी और आसपास के इलाकों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया, जिससे गंगोत्री धाम का रास्ता भी बंद हो गया.
लोगों की मौत और लापता होने की खबरें
सेना का कैंप भी चपेट में, 10 जवान लापता
इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में हर्षिल में तैनात भारतीय सेना की 14 राजरिफ यूनिट का कैंप भी आ गया है. हादसे में सेना के 10 जवान और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) लापता हैं. एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल है. हालांकि, इस संकट की घड़ी में भी सेना के अधिकारी और जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, और अब तक लगभग 15 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
हेलीपैड बहा, हेलीकॉप्टर से मदद में बाधा
हर्षिल में नदी किनारे बना हेलीपैड भी तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया है. इससे हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री भेजने और लोगों को निकालने में कठिनाई आ रही है. भारी बारिश के चलते हवाई सहायता फिलहाल संभव नहीं है.
राहत कार्यों में जुटी सभी एजेंसियां
उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों की टीमें फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है. घटना के पास जिस स्थान पर भूस्खलन हुआ, वहां सबसे पहले तैनात सेना की यूनिट ही पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया.


