score Card

मुंबई में हैरान करने वाला हादसा... मेट्रो साईट से आई रॉड ऑटो में घुसकर व्यक्ति के सिर में फंसा

ठाणे-भिवंडी मेट्रो मार्ग पर एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमें 20 वर्षीय युवक सोनू अली गंभीर रूप से घायल हो गया. मेट्रो परियोजना के तहत चल रहा कार्य के दौरान, एक छड़ ने ऑटोरिक्शा की छत को चीरते हुए युवक के सिर में फंस गई. घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें युवक लहूलुहान दिखाई दे रहा है. MMRDA ने इस पर खेद जताया और जांच का आदेश दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Mumbai Bhiwandi Accident: ठाणे-भिवंडी मेट्रो मार्ग पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना भिवंडी के नारपोली-धामनकर नाका क्षेत्र का है. एक सोनू अली नामक व्यक्ती ऑटोरिक्शा में बैठा था तभी अचानक कार्य चल रहे मेट्रो परियोजना के तहत एक की छड़ ऑटोरिक्शा की छत को चीरते हुए युवक के सिर में फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें युवक को सिर पर गहरी चोटों से लहूलुहान दिख रहा है. वहीं, आसपास खड़े लोग घायल युवक की वीडियो बना रहे थे, जबकि वह होश में था. इस घटना के बाद मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है और साथ ही मामले की जांच का आदेश दिया है.

पूरा मामला

यह र्घटना तब हुई जब सोनू अली भिवंडी में ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था. अचानक, काम चल रहा मेट्रो परियोजना से एक छड़ ऑटोरिक्शा की छत को चीरते हुए युवक के सिर में घुस गई. घटना के बाद, रिक्शे के आसपास लोग जमा हो गए, और पीड़ित को घायल अवस्था में देखा गया. उसकी सफेद शर्ट खून से सनी हुई थी, जबकि छड़ तिरछी होकर उसके माथे में फंसी हुई थी.

MMRDA की प्रतिक्रिया और जांच

घटना के बाद, MMRDA ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार सिविल ठेकेदार एफकॉन्स और सामान्य सलाहकार, सिस्ट्रा-सीईजी-सिस्ट्रा इंडिया को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. एमएमआरडीए ने यह भी बताया कि चोटिल व्यक्ति के इलाज की जिम्मेदारी एफकॉन्स पर डाली गई है. इसके अलावा, एमएमआरडीए ने पर्यवेक्षण संबंधी चूक के लिए सिविल ठेकेदार और सामान्य सलाहकार फर्मों पर क्रमशः ₹ 50 लाख और ₹ 5 लाख का जुर्माना लगाया है.

 जांच का आदेश

MMRDA ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मेट्रो लाइन 2बी के जनरल कंसल्टेंट और एआईसीए के मुख्य सुरक्षा प्रबंधक के नेतृत्व में जांच की जाएगी, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मेट्रो निर्माण परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों में सुधार किया जाए. 

calender
05 August 2025, 08:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag