बिहार की राजनीति में भाई बनाम भाई का महाभारत: तेज प्रताप ने वीवीआईपी संग मिलाया हाथ, महुआ से चुनाव लड़कर तेजस्वी को सीधी चुनौती दी!
तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन कर महुआ से स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर हमला बोला और नई राजनीतिक शुरुआत की बात कही. तेजस्वी से कोई निजी मतभेद नहीं बताते हुए तेज प्रताप ने यादव-मुस्लिम एकता को प्राथमिकता दी.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है. तेज प्रताप ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि वे अब वीवीआईपी (वंचित विकास इंसान पार्टी) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेंगे.
महुआ से लड़ने की तैयारी
तेज प्रताप ने प्रेस वार्ता में बताया कि महुआ विधानसभा सीट से वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे और इस बार वीवीआईपी पार्टी के साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा, "हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उसी आधार पर राजनीति करेंगे. अब समय आ गया है जब हम राजनीति को नई दिशा दें." तेज प्रताप ने यह भी जोड़ा कि “कई अन्य दल भी हमारे साथ जुड़ने की इच्छुक हैं. हमारा प्रयास सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का है.”
VIP पार्टी पर साधा निशाना
अपने भाषण में तेज प्रताप ने वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) प्रमुख मुकेश सहनी पर हमला करते हुए कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी अब ‘बहरूपिया पार्टी’ बन चुकी है. तेज प्रताप ने कहा कि वीवीआईपी एक नई सोच और समावेशी दृष्टिकोण के साथ राजनीति में आई है, जबकि वीआईपी अब पुराने ढर्रे की पार्टी बन गई है.
जयचंदों से सतर्क रहने की अपील
तेज प्रताप ने बिना किसी का नाम लिए कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे 'जयचंदों' के जाल में नहीं फंसना चाहते. उनका इशारा उन लोगों की ओर था जो परिवार के भीतर या बाहर उनकी छवि को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उनकी ताकत को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन वे पूरी मजबूती से डटे रहेंगे.
तेजस्वी से कोई दुश्मनी नहीं
तेज प्रताप ने साफ किया कि उनका अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को हमने हमेशा आशीर्वाद दिया है. वो आगे बढ़ें, यही हमारी शुभकामना है. मुझे न पद चाहिए, न सत्ता का लोभ है. हमारा मकसद यादव और मुस्लिम समाज को एक मंच पर लाना है.
महुआ सीट पर दावा
महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन पर तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैंने महुआ सीट उन्हें अमानत के तौर पर दी थी. अगर अब वो उस सीट के लिए रो रहे हैं तो उन्हें झुनझुना थमा देंगे.
वीवीआईपी के साथ नई शुरुआत
वीवीआईपी पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप निषाद हैं, जो कभी मुकेश सहनी के करीबी माने जाते थे. अब उन्होंने तेज प्रताप के साथ आकर एक नई राजनीतिक धारा की शुरुआत की है. दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी यादव जहां वीआईपी के साथ महागठबंधन का हिस्सा हैं, वहीं तेज प्रताप वीआईपी से अलग होकर बनी वीवीआईपी के साथ खड़े हैं.


