IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक्शन में आते ही विराट-रोहित करेंगे कारनामा! खतरे में तेंदुलकर-कैलिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. आज सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में देखने को मिलेगा. इस दौरान रोहित और कोहली बहुत बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले हैं.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज रविवार 11 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस छोटी सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. उनके पास तीन मैचों में ही इतिहास रचने का मौका है.

तेंदुलकर और संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली 

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अब तक 1,657 रन बना चुके हैं. वे सचिन तेंदुलकर के 1,750 रनों से सिर्फ 94 रन पीछे हैं. अगर वे इस सीरीज में कम से कम 94 रन बनाते हैं, तो वे भारत-न्यूजीलैंड वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के कुल 27,975 रन है. वे कुमार संगकारा के 28,016 रनों से सिर्फ 42 रन दूर हैं. 42 रन बनाते ही वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. 

साथ ही, सिर्फ 25 रन और बनाकर वे 28,000 अंतरराष्ट्रीय रनों तक पहुंचेंगे. अगर ऐसा हुआ, तो वे सचिन (644 पारियां) और संगकारा (666 पारियां) से कम पारियों में यह मुकाम हासिल करेंगे. बता दें, वनडे में कोहली के 14,557 रन है. 15,000 वनडे रन बनाने के लिए उन्हें 443 रन चाहिए, जो तीन मैचों में थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है. 

रोहित के पास  कैलिस को पीछे छोड़ने का मौका

रोहित शर्मा वनडे में अब तक 11,516 रन बना चुके हैं. वे जैक्स कैलिस के 11,579 रनों से सिर्फ 64 रन पीछे हैं. अगर रोहित इस सीरीज में 64 रन बनाते हैं, तो वे वनडे के ऑलटाइम रन स्कोरर्स की लिस्ट में 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच जाएंगे. 

वनडे में 12,000 रन का लक्ष्य उनके लिए थोड़ा दूर है. इसके लिए उन्हें तीन मैचों में 484 रन चाहिए, जो एक बड़ा शतक और एक मजबूत पारी से संभव हो सकता है. रोहित ओपनर के तौर पर तेज शुरुआत कर इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. 

2027 विश्व कप की तैयारी

यह सीरीज 2027 वनडे विश्व कप के लिए भारत की तैयारी का हिस्सा है. कोहली और रोहित की फॉर्म टीम के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होगी. छोटी सीरीज होने के कारण हर पारी बहुत मायने रखती है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार 'रो-को' जोड़ी रिकॉर्ड्स की बौछार कर देगी. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag