पटना हाइवे पर दर्दनाक हादसा: कंटेनर से टकराई कार, चार लोगों की मौके पर मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो एक खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

पटना: बिहार की राजधानी पटना एक दर्दनाक सड़क हादसे से दहल उठी, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से जा टकराई. इस टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भयावह था कि फोरलेन पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में लंबा जाम लग गया.

यह हादसा बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर हुआ, जहां घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी. अचानक हुई इस दुर्घटना ने न सिर्फ लोगों की जान ली, बल्कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप कर दी.

कैसे हुआ हादसा

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पहले स्कॉर्पियो जा टकराई. इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही दो अन्य गाड़ियां भी आपस में भिड़ गईं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोहरे की वजह से ड्राइवरों को आगे खड़ा कंटेनर दिखाई नहीं दिया, जिससे यह भीषण टक्कर हो गई.

एक वाहन कंटेनर में बुरी तरह फंस गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए.

मौके पर जुटे लोग, घायलों की हुई मदद

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन चार लोगों की मौत हुई, वे सभी एक ही गाड़ी में सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही अथमलगोला थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

इस दुर्घटना के कारण फोरलेन पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद एक लेन को चालू कर यातायात धीरे-धीरे बहाल किया गया.

पुलिस ने शुरू की जांच, मृतकों की पहचान जारी

पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क के किनारे हटवाया और दुर्घटनास्थल को खाली कराया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि "हादसे में चार लोगों की मौत हुई है." शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag