2027 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, प्रियंका गांधी के जन्मदिन से शुरू होगा यूपी में बड़ा अभियान
कांग्रेस पार्टी ने 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना पॉलिटिकल कैंपेन शुरू कर दिया है. पार्टी ने राज्य में अपने संगठन को फिर से बनाने और जनता से सीधा संपर्क बनाने के लिए अगले 100 दिनों के लिए एक ठोस रणनीति बनाई है. यह कैंपेन आधिकारिक तौर पर 12 जनवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन पर शुरू होगा.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर कांग्रेस ने अभी से सियासी मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने राज्य में संगठन को फिर से खड़ा करने और जनता से सीधा जुड़ाव बनाने के लिए अगले 100 दिनों की एक ठोस रणनीति तैयार की है. इस अभियान की औपचारिक शुरुआत 12 जनवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन से की जाएगी, जिसे कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक बड़े राजनीतिक आयोजन के रूप में मनाने जा रही है.
कांग्रेस ने तय किया है कि प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जहां पार्टी अपनी 100-दिवसीय कार्ययोजना को जनता के सामने रखेगी. इसके साथ-साथ हर मंडल मुख्यालय में प्रियंका गांधी का जन्मदिन भी मनाया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी जा सके.
आम जनता से सीधा संवाद
इस कार्ययोजना के तहत कांग्रेस पूरे प्रदेश में करीब 30 बड़ी रैलियां आयोजित करेगी. इसके अलावा 'पार्टी चौपाल' के जरिए आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा. पार्टी का फोकस खासतौर पर मनरेगा और "SIR" जैसे मुद्दों पर रहेगा, जिनके जरिए ग्रामीण और शहरी मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की जाएगी.
इस रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की. इसमें राजनीतिक मामलों की समिति, मनरेगा और एसआईआर समन्वय समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया और जमीनी स्तर पर अभियान को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई.
प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि 12 जनवरी को होने वाली सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस अपनी पूरी कार्ययोजना प्रदेश की जनता के सामने रखेगी. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी "संविधान संवाद रैलियों" के माध्यम से जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाएगी और बीजेपी सरकार की नीतियों को चुनौती देगी.
सभी मंडलो में मनाया जायेगा प्रियंका गाँधी का जन्मदिन
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने भी स्पष्ट किया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी मंडलों में प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाया जाएगा, ताकि कार्यकर्ता और आम लोग इस राजनीतिक अभियान से जुड़ सकें.
कांग्रेस का मानना है कि पंचायत चुनाव, एमएलसी चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ते राजनीतिक माहौल में यह 100-दिवसीय अभियान पार्टी को नई मजबूती देगा. मिशन 2027 के तहत कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की पूरी कोशिश में जुट गई है.


