score Card

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A स्क्वाड का ऐलान, करुण नायर और ईशान किशन की वापसी

करुण नायर और ईशान किशन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है. अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान होंगे, जबकि ध्रुव जुरेल उप-कप्तान होंगे. यह दौरा इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन रेड-बॉल मैचों का होगा. नायर ने घरेलू सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि किशन की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. यह श्रृंखला उभरते खिलाड़ियों को विदेशी परिस्थितियों में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका देगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत ए टीम की घोषणा हो गई है जो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की लाल गेंद (रेड-बॉल) सीरीज खेलेगी. इस टीम की अगुआई अनुभवी बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे, जबकि ईशान किशन और करुण नायर जैसे नामचीन खिलाड़ियों की इस टीम में वापसी हुई है.


यह सीरीज कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में खेले जाने वाले दो प्रथम श्रेणी मैचों से शुरू होगी, जिसके बाद भारत ए टीम को भारत की ही सीनियर पुरुष टीम के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है. इस दौरे को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा युवाओं को इंग्लैंड की परिस्थितियों में तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

करुण नायर की दमदार घरेलू वापसी

करुण नायर ने 2017 के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला, उनके घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर फिर से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने केवल आठ पारियों में 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक, जिनमें से 4 लगातार मैचों में आए, शामिल हैं. वहीं, रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहाँ उन्होंने 863 रन बनाए और अपनी टीम विदर्भ को खिताब जितवाने में प्रमुख भूमिका निभाई.

ईशान किशन की लाल गेंद से वापसी

ईशान किशन, जो पिछले कुछ समय से लाल गेंद की क्रिकेट में भारत के लिए आते-जाते रहे हैं, एक बार फिर भारत ए टीम का हिस्सा हैं. वह इस टीम में ध्रुव जुरेल के साथ दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौजूद रहेंगे. ध्रुव जुरेल, जिन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.

इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अवसर

यह दौरा उभरते खिलाड़ियों को इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर रेड बॉल क्रिकेट खेलने का अवसर देगा. चयनकर्ताओं का मानना है कि इससे खिलाड़ी आने वाले वर्षों में भारत की टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकेंगे.

भारत ए टीम की पूरी लिस्ट:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
 

calender
16 May 2025, 08:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag