score Card

दुबई में भारत ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के, 7 विकेट से दी करारी मात

भारत ने एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना ने खेल भावना पर सवाल खड़े किए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Ind vs Pak: भारत ने एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एक और यादगार जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उसकी पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन ही बना सकी.

साहिबजादा फरहान ने बनाए 40 रन  

पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 33 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके. भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं. हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक विकेट मिला.

भारत को दिया 128 रनों का लक्ष्य

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 31 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा ने भी 31 रन की पारी खेली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए 47 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 15.4 ओवर में ही जीत दिला दी. सूर्या और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने रनचेज को आसान बना दिया. पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने भारत के तीनों विकेट चटकाए.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ 

हालांकि मैच के बाद खेल भावना को लेकर थोड़ी असहज स्थिति देखने को मिली. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इससे पहले टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया था, जिससे विवाद की स्थिति बन गई.

भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर 

इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है और टीम के सुपर-4 में जगह बनाने की संभावनाएं काफी मजबूत हो गई हैं. वहीं पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब यूएई के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच हर हाल में जीतना होगा.

calender
14 September 2025, 11:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag