score Card

भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने खेल के हर विभाग में दबदबा दिखाया और मैच को 61 गेंद शेष रहते एकतरफा अंदाज़ में जीत लिया.

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रयान रिकलटन को शून्य पर आउट कर भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई. इसके बाद टेम्बा बावुमा और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी की. बावुमा 48 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कैच आउट हुए.

दक्षिण अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी डिकॉक ने उठाई. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखा और सिर्फ 89 गेंदों में अपना सातवां भारत-विरोधी वनडे शतक पूरा किया. यह शतक उनके करियर का 23वां था और इसके साथ ही उन्होंने भारत में सर्वाधिक शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में सनथ जयसूर्या और एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली. 

डिकॉक के आउट होने के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज़ लड़खड़ा गए. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने शानदार स्पेल में लगातार धमाके करते हुए ब्रीट्जके, मार्करम और फिर डिकॉक समेत कुल चार विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट हासिल किए. अंत में पूरी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर सिमट गई.

भारतीय टीम की शुरुआत दमदार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया और अवसर मिलने पर आक्रामक शॉट भी खेले. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की शानदार साझेदारी की. रोहित शर्मा 75 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए और इसी दौरान उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने दबाव में खेलते हुए 116 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था और इसी के साथ वे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है.

विराट कोहली ने भी तेज़तर्रार 65 रन जोड़कर टीम को आसानी से जीत दिलाई. भारत ने 39.5 ओवर में 271 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम की. गेंदबाज़ी में कुलदीप और कृष्णा के चार-चार विकेट भारत की जीत के असली आधार रहे.

calender
06 December 2025, 08:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag