भारत ने WTC फाइनल में जगह नहीं बनाई, फिर भी ICC से जीते 12.32 करोड़ रुपये

WTC फाइनल में जगह न बनाने के बावजूद भारत को पुरस्कार राशि मिलेगी. इस बार भारत को तीसरे स्थान के लिए करीब 1.44 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में क्वालीफाई न कर पाने के बावजूद, भारत को वित्तीय दृष्टि से बड़ी कमाई होने वाली है. इस बार आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी के पुरस्कार को बढ़ाकर कुल 3.6 मिलियन डॉलर कर दिया है. पिछले दो संस्करणों के विजेता न्यूजीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) के लगभग बराबर भारत भी इस राशि का हिस्सा बनेगा. भारत 2023-25 के चक्र में तीसरे स्थान पर रहा और इसलिए वह लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह नहीं बना सका. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं, जो क्रमशः अंक तालिका में नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं.

विजेता को 3.6 मिलियन डॉलर का इनाम

ऑस्ट्रेलिया फाइनल का defending चैंपियन होगा, जिसने दो साल पहले भारत को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीता था. इस बार फाइनल के विजेता को 3.6 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा, जो पिछले संस्करणों से दोगुना से भी ज्यादा है. हारने वाले टीम को भी इस बार 2.1 मिलियन डॉलर से अधिक का पुरस्कार मिलेगा. इससे पहले के फाइनल में विजेता को 1.6 मिलियन डॉलर और उपविजेता को 800,000 डॉलर मिलते थे.

आईसीसी ने क्या कहा?

आईसीसी ने कहा है कि इस पुरस्कार राशि में वृद्धि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने और प्रतियोगिता को और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की रणनीति का हिस्सा है. इस बार भारत को तीसरे स्थान के लिए करीब 1.44 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका और पाकिस्तान पर 2-0 की घरेलू जीत के दम पर 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रहा और भारत 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर समाप्त हुआ.

भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू और विदेशी मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने का मौका चूक गया.

अंक तालिका के अनुसार पुरस्कार राशि इस प्रकार वितरित होगी:

विजेता: (ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका): 3.6 मिलियन डॉलर

उपविजेता: 2.1 मिलियन डॉलर

तीसरे स्थान पर भारत: 1.44 मिलियन डॉलर

न्यूजीलैंड: 1.2 मिलियन डॉलर

इंग्लैंड: 960,000 डॉलर

श्रीलंका: 840,000 डॉलर

बांग्लादेश: 720,000 डॉलर

वेस्टइंडीज: 600,000 डॉलर

पाकिस्तान: 480,000 डॉलर

calender
10 June 2025, 06:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag