IND vs SL: विश्व कप में भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, श्रीलंका को 302 रनों से दी करारी शिकस्त

IND vs SL: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका का बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

ICC Cricket World Cup 2023 IND vs SL: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बता दें कि श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में कुल 8 विकेट पर 357 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की. इन तीनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली.

भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई दिखी. पारी के पहले ही गेंद पर ही पथुम निसंका बिना कोई रन बनाए वापस पवेलियन चलते बने. निसंका के बाद दिमुथ करुणारत्ने भी दूसे ओवर के पहले गेंद पर बिना कोई रन बनाए मोहम्मद सिराज के गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. 

विराट और शुभमन ने भारतीय पारी को संभाला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा झटका लगा. रोहित केवल 4 रन बनाकर ही वापस पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि, कप्तान रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को संभाला. इस दौरान शुभमन और कोहली के बीच कुल 189 रनों की साझेदारी हुई.

श्रीलंका के खिलाफ अपने बल्लेबाजी के फॉर्म को जारी रखते हुए विराट कोहली के बल्ले से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. इस मुकाबले में 94 गेंद खेलकर कोहली ने 88 रन बनाए. जिस तरह से आज वो लय में दिख रहे थे ऐसा लग रहा था एक एक और शतक उनके बल्ले से आज क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होने वाला है. हालांकि ऐसा करने में वो सफल नहीं रहे. कोहली 32वें ओवर के तीसरे गेंद में कैच आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर ने खेली 82 रनों की पारी 

भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 82, केएल राहुल 21, सुर्याकुमार यादव 12, रविंद्र जड़ेजा 35, मोहम्मद शमी ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 1 रन बनाए. इस मुकाबले में रविंद्र जड़ेजा ने 24 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 35 रन बनाए. हालांकि 50वें ओवर के आखिरी गेंद पर जड़ेजा रन आउट हो गए.

सिर्फ 55 रनों में सिमटी श्रीलंकाई टीम

भारत के खिलाफ 358 रनों को चेज करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम केवल 55 रनों में ही सिमट गई. यहीं नहीं श्रीलंका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. श्रीलंकाई टीम की ओर से कसून रजिथा ने सर्वाधिक 14 रनों की पारी खेली.

calender
02 November 2023, 08:33 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो