'लाहौर के स्टेडियम में गूंजा ‘भारत भाग्य विधाता’, पाकिस्तान ने कर दी एक बड़ी गलती... फैंस ने उड़ाया मजाक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के दौरान एक ऐसी चूक हो गई, जिसने सबको हैरान कर दिया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जब ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था, तब गलती से भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया! इसके बाद दर्शकों ने शोर मचा दिया और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इस गलती का जमकर मजाक उड़ाया जाने लगा. आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

AUS vs ENG: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आयोजकों से एक बड़ी गलती हो गई. जब मैच से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजने की बारी आई, तो ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजा दिया गया.
स्टेडियम में फैला सन्नाटा, फिर गूंज उठी आवाजें
जैसे ही राष्ट्रगान बजा, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. कुछ ही सेकंड में फैंस चिल्लाने लगे और सोशल मीडिया पर इस लापरवाही की क्लिप वायरल होने लगी. आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की यह बड़ी भूल सोशल मीडिया पर मजाक का कारण बन गई.
पाकिस्तान मे बजा भारत का राष्ट्रगान!
— Sujata (@Officialsujataa) February 22, 2025
लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच की शुरुआत में अचानक भारत का राष्ट्रगान बजने से इंडियन खुश पाकिस्तान की फजीहत। #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy #IndiavsPakistan
# pic.twitter.com/kSoJ9DbXkT
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बड़ी गलती
पाकिस्तान में पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद था क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. ऐसे में पाकिस्तान में भारत का राष्ट्रगान बजना फैंस के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था. इस घटना ने आयोजकों की लापरवाही को साफ तौर पर उजागर कर दिया.
फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे
घटना के तुरंत बाद ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस ने मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाएं शेयर करनी शुरू कर दीं. कुछ लोगों ने इसे पाकिस्तान की कुप्रबंधन का उदाहरण बताया, तो कुछ ने इसे एक मजेदार संयोग करार दिया.
आयोजकों ने मानी गलती, लेकिन सवाल बरकरार
मैच के बाद आयोजकों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और इसे तकनीकी गलती बताया. हालांकि, क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की बड़ी गलती एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट में नहीं होनी चाहिए थी. यह घटना निश्चित रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ी सीख होगी. अब देखना यह है कि आगे टूर्नामेंट में ऐसी लापरवाही फिर से देखने को मिलती है या नहीं. लेकिन एक बात तो तय है, इस मजेदार चूक को फैंस लंबे समय तक नहीं भूलेंगे.


