score Card

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस स्क्वॉड में सबसे खास बात यह है कि चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर रहे शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों की वापसी हुई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की. 

शुभमन गिल की वापसी

इस स्क्वॉड में सबसे खास बात यह है कि चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर रहे शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों की वापसी हुई है. गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. हालांकि उनकी सीरीज में भागीदारी पूरी तरह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. वहीं, इस स्क्वॉड से एक बड़ा बदलाव रिंकू सिंह को बाहर करने का फैसला है, जो अब इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर में हुआ. सेलेक्शन कमेटी की बैठक में खिलाड़ियों के चयन पर विस्तार से चर्चा की गई. सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर था कि क्या पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं. गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें पहले टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज से बाहर रहना पड़ा. इसके बाद से गिल पूरी तरह रिकवरी और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे.

टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह 

इस बार के टी20 स्क्वॉड में बल्लेबाज़ों के रूप में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह दी गई है. ऑलराउंडर और स्पिन विकल्प के रूप में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को रखा गया है.

विशेष रूप से गौर करने वाली बात यह है कि गिल की वापसी टीम के लिए एक बड़ा जोश और मजबूती लेकर आई है, क्योंकि उनका अनुभव और बैकअप स्किल्स भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं. हार्दिक पंड्या की वापसी भी टीम के ऑलराउंड विकल्प को और मजबूत करती है. रिंकू सिंह को बाहर करने का निर्णय चयनकर्ताओं ने रणनीतिक दृष्टिकोण से लिया है, ताकि अन्य फिट और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके.

calender
03 December 2025, 05:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag