WCL टूर्नामेंट में भारत-पाक मुकाबला रद्द, दिग्गज खिलाड़ियों के विरोध के बाद बैकफुट पर टूर्नामेंट आयोजक
WCL टूर्नामेंट में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के विरोध और आलोचना के बाद आयोजकों को बैकफुट पर आना पड़ा.हालात ऐसे बने कि टूर्नामेंट से यह हाई-वोल्टेज मैच पूरी तरह रद्द कर दिया गया.

भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने अचानक रद्द कर दिया है. इसकी वजह बनी भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की ओर से मैच में खेलने से इनकार, जो कथित रूप से अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी भावनाओं को लेकर सामने आया. इस फैसले के बाद WCL ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने अनजाने में भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स और प्रशंसकों की भावनाओं को आहत किया है.
मैच रद्द होने की वजह
यह मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे संस्करण में होना था, लेकिन जैसे ही कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने इससे पीछे हटने का निर्णय लिया, आयोजकों को इसे रद्द करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मैच से खुद को अलग कर लिया.
WCL का आधिकारिक बयान
WCL की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ खेल के जरिए दुनिया भर के फैंस को खुशी के पल देना था. हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच वॉलीबॉल मैच और पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने की खबर को देखकर हमने सोचा कि क्रिकेट के ज़रिए एक सकारात्मक माहौल बनाया जाए. लेकिन शायद हमारी इस सोच ने अनजाने में कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.
हमने देखा कि इससे हमारे उन क्रिकेट लीजेंड्स को असहजता हुई है जिन्होंने देश को गौरव दिलाया है. साथ ही उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जो सिर्फ खेल प्रेम में हमारे साथ थे. इसलिए हमने यह मैच रद्द करने का निर्णय लिया है.”
शिखर धवन का स्पष्ट रुख
पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 11 मई को ही एक ईमेल के माध्यम से आयोजकों को सूचित कर दिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने इस फैसले के पीछे "जियोपॉलिटिकल स्थिति" को वजह बताया.धवन ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा है जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं.
पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच को लेकर माहौल संवेदनशील बना रहा. यही वजह रही कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैच से किनारा कर लिया. भारत-पाक मैच का रद्द होना एक खेल आयोजन से कहीं अधिक बड़ा मुद्दा बन गया है. यह घटनाक्रम यह भी दिखाता है कि खिलाड़ियों के लिए देशप्रेम सर्वोपरि है, और खेल भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय भावनाओं का सम्मान करना भी उतना ही आवश्यक है.


