score Card

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल 2025: क्या बदल गई डीवाई पाटिल की पिच? हरमनप्रीत कौर टॉस जीत पाएंगी टॉस

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी. घरेलू मैदान पर अजेय भारत इतिहास रचने के लिए तैयार है, जबकि दक्षिण अफ्रीका बड़ी चुनौती बनेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का एक अहम अध्याय बनने जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी.

भारत ने इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गया. 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रनों से हराया था, जबकि 2017 के लॉर्ड्स फाइनल में इंग्लैंड ने नौ रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम अपने पहले विश्व कप खिताब के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

क्या हरमनप्रीत कौर जीत पाएंगी टॉस?

फाइनल मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर अगर टॉस जीतती हैं, तो संभवतः पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेंगी. पिछले मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की थी, इसलिए कप्तान एक बार फिर उसी रणनीति को दोहराना चाहेंगी. फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में पहले गेंदबाजी करना दबाव को संतुलित करने और विपक्ष को जल्दी झटका देने के लिहाज से सही कदम माना जा सकता है.

रोमांच और संघर्ष से भरा भारत का सफर

इस टूर्नामेंट में भारत का सफर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा. टीम ने शुरुआत शानदार की थी और श्रीलंका व पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की दिशा में कदम बढ़ाया. लेकिन इसके बाद टीम को लगातार तीन करीबी हार झेलनी पड़ी. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और न्यूजीलैंड के खिलाफ डीएलएस विधि से 53 रनों की जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

भारत प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंचा, जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया और सात बार के चैंपियन को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया. भारत ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ (339 रन) पूरा कर इतिहास रच दिया.

दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

फाइनल में भारत का मुकाबला मजबूत दक्षिण अफ्रीका टीम से होगा. प्रोटियाज टीम ने लीग में तीसरा स्थान हासिल किया था और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर खिताबी जंग में प्रवेश किया. दक्षिण अफ्रीका का मजबूत बल्लेबाजी क्रम और अनुशासित गेंदबाजी भारत के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.

डीवाई पाटिल की पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की है, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल में वही पिच इस्तेमाल की जाएगी जिस पर भारत ने लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया था. यह खबर भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि उस मैच में टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी.

घरेलू मैदान पर अजेय रहा भारत

भारत ने इस टूर्नामेंट में नवी मुंबई में खेले गए तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को मात दी, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज की, और बांग्लादेश के खिलाफ भी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बारिश ने मैच रद्द करवा दिया.

अब नजरें होंगी इस ऐतिहासिक फाइनल पर, क्या हरमनप्रीत कौर की टीम भारत को उसका पहला महिला विश्व कप दिला पाएगी? आज का दिन तय करेगा कि क्या 2025 भारतीय महिला क्रिकेट की नई सुबह लेकर आएगा.

calender
02 November 2025, 08:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag