score Card

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने टी20 को कहा अलविदा, वनडे, टेस्ट में जारी रहेगी पारी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया है. 35 वर्षीय विलियमसन ने 93 मैचों में 2,575 रन बनाए और 75 मुकाबलों में कप्तानी की. उन्होंने कहा कि अब नई प्रतिभाओं को मौका देने का समय है. वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट जारी रखेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

स्पोर्ट्स न्यूजः न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय विलियमसन ने यह निर्णय एक लंबे और सफल सफर के बाद लिया है. वह वर्तमान में ब्लैक कैप्स के साथ एक अनुबंध पर हैं. उन्होंने बताया कि अब वे अपने टेस्ट और वनडे करियर को लेकर आगे के निर्णय उचित समय पर लेंगे.

14 साल का शानदार सफर

विलियमसन ने 2011 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 93 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इनमें से 75 मुकाबलों में उन्होंने कप्तानी भी की. इस दौरान उन्होंने 33.44 की औसत से 2,575 रन बनाए और इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंड टीम ने 39 मैच जीते. वे 2016 तथा 2022 में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचे, जबकि 2021 में टीम ने टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद विलियमसन की कप्तानी और शांत स्वभाव की सभी ने प्रशंसा की थी.

संन्यास पर विलियमसन का बयान

विलियमसन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बेहद खास सफर रहा है. मैंने इस प्रारूप में जो अनुभव और यादें बनाई हैं, वे हमेशा मेरे साथ रहेंगी. अब मुझे लगता है कि इस फॉर्मेट से आगे बढ़ने का सही समय है.” उन्होंने आगे कहा कि उनका यह निर्णय टीम के भविष्य और आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए सही कदम होगा. यह मेरे और टीम दोनों के लिए सही समय है. आने वाले महीनों में नई प्रतिभाओं को मौका मिलेगा और वे टीम के भविष्य को मजबूत करेंगे.

करियर की यादगार पारियां

विलियमसन की टी20 पारी की बात करें तो कई मौकों पर उन्होंने टीम को संकट से उबारा. भारत के खिलाफ 2020 की पांच मैचों की श्रृंखला में उन्होंने शानदार 95 रन की पारी खेली थी, जिसने न्यूजीलैंड को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. उनकी सबसे यादगार पारी 2021 टी20 विश्व कप फाइनल में आई थी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 गेंदों पर 85 रन बनाए थे. भले ही न्यूजीलैंड मैच हार गया, लेकिन विलियमसन की यह पारी उनके क्लास और नेतृत्व की मिसाल बन गई.

एनजेडसी का सम्मान 

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के सीईओ स्कॉट वेनिंक ने विलियमसन के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “केन न्यूजीलैंड क्रिकेट के सच्चे दिग्गज हैं. हम चाहते हैं कि वे जितना संभव हो, उतना लंबा खेलें. जब भी वे पूरी तरह से संन्यास लेंगे, उनका नाम हमारे महान खिलाड़ियों में हमेशा दर्ज रहेगा.”

अब भी जारी रहेगा क्रिकेट सफर

हालांकि विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. उनका अगला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ क्राइस्टचर्च में होने वाली टेस्ट सीरीज में होगा.

केन विलियमसन का यह निर्णय न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक भावनात्मक पल है. उन्होंने न केवल टीम को सफलता दिलाई, बल्कि अपने शांत नेतृत्व, सादगी और खेल भावना से क्रिकेट जगत में अमिट छाप छोड़ी है. उनका टी20 करियर भले ही समाप्त हुआ हो, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उनका सम्मान हमेशा कायम रहेगा.

calender
02 November 2025, 08:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag