score Card

IND vs AUS 2nd T20: 17 साल बाद मेलबर्न में भारत को मिली करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बनाई बढ़त

भारत को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन पर ऑल आउट हो गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

IND vs AUS 2nd T20: टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया केवल 125 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने बैटिंग ऑर्डर में कई अजीबोगरीब बदलाव किए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. 

4 ओवर में भारतीय टॉप ऑर्डर तहस-नहस 
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने मात्र चार ओवर में भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने लोअर ऑर्डर में कुछ मजबूती दिखाई और 56 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन पार करने में मदद की. हालांकि, बाकी बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में नाकाम रहे और पूरी टीम 18.4 ओवर में ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स की तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया की पारी में ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पावरप्ले के दौरान ही टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया. हेड 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्श ने केवल 46 रन की पारी खेली लेकिन अपने आक्रामक खेल से लक्ष्य को आसान बना दिया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी प्रयास के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जसप्रीत बुमराह ने आखिरी समय में दो विकेट लिए, लेकिन इससे टीम इंडिया के लिए हार को टालना असंभव था.

17 साल बाद मेलबर्न में हुई हार
मेलबर्न में भारत की पिछली टी20 हार 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी. इसके बाद भारतीय टीम ने यहां लगातार जीत दर्ज की थी. अब ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. बारिश के कारण पहला मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. इस हार से टीम को आगामी 2025 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में कई अहम सबक सीखने को मिलेंगे.

calender
31 October 2025, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag