केएन नेहरू मामले में ED कार्यालय बना निशान, बम से उड़ाने की मिली धमकी... उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी
चेन्नई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल से हड़कंप मच गया. धमकी में तमिलनाडु के मंत्री के.एन. नेहरू से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का उल्लेख किया गया था.

तमिलनाडु : चेन्नई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें शास्त्री भवन स्थित ईडी मुख्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी. ईमेल मिलने के तुरंत बाद केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और पूरे परिसर में उच्चस्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले ने खुद को “एमपीएल राव” और “सीपीआई-माओ” से जुड़ा बताया और ईडी दफ्तर पर हमले की खुली धमकी दी. बताया जा रहा है कि धमकी का सीधा संबंध तमिलनाडु के मंत्री के.एन. नेहरू से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से है.
के.एन. नेहरू केस से जुड़ी धमकी
सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता और जांच जारी
धमकी मिलने के बाद शास्त्री भवन और ईडी दफ्तर के आसपास सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रवेश द्वारों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साइबर क्राइम विभाग ने ईमेल के स्रोत का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जांच अधिकारी इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्क हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी एहतियाती कदम उठाए जा चुके हैं और जांच टीमें लगातार अलर्ट पर हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हर तरह की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. साइबर टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है.”
तमिलनाडु में सुरक्षा पर बढ़ी चिंता
यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब राज्य में राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर कई संवेदनशील जांचें चल रही हैं. ईडी से जुड़े मामलों को लेकर पहले भी विवाद रहे हैं, लेकिन आरडीएक्स जैसी धमकी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. सुरक्षा एजेंसियां अब न केवल ईडी कार्यालय बल्कि आसपास के सरकारी भवनों की भी सुरक्षा बढ़ाने में जुटी हैं. इस घटना ने तमिलनाडु में केंद्र और राज्य के बीच सुरक्षा समन्वय को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू कर दी है.


