score Card

बड़वानी में नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक महिला की मौत, 55 घायल

मध्य प्रदेश के बड़वानी में नर्मदा परिक्रमा के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 55 यात्री घायल हुए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. नर्मदा परिक्रमा के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस बैगुर गांव के पास पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 55 यात्री घायल हुए हैं.

हादसे कैसे हुआ?

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, बस में इंदौर और धार जिलों से आए कुल 56 यात्री सवार थे. यह बस शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे बड़वानी से 80 किलोमीटर दूर बैगुर गांव के पास अचानक पलट गई. हादसे की वजह बस चालक का वाहन पर नियंत्रण खो देना बताई जा रही है.

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस के ठीक पास एक गहरी खाई थी, अगर वाहन उसमें गिर जाता तो घटना और भी भयावह हो सकती थी.

नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना हुई थी बस

जानकारी के मुताबिक, यह बस 29 अक्टूबर को इंदौर से नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर रवाना हुई थी. श्रद्धालु पहले बड़वानी पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक दिन ठहरकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद शुक्रवार सुबह वे आगे की यात्रा पर निकले थे. लेकिन बैगुर गांव के पास बस पलटने से यात्रा बीच में ही रुक गई.

हादसे में घायल 15 यात्रियों को बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी का इलाज खेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आसपास के खेतिया, पानसेमल और पाटी थाना क्षेत्रों से भी पुलिस बल बुलाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

मुख्यमंत्री को दी गई जानकारी

घटनास्थल पर पहुंचे पानसेमल के भाजपा विधायक श्याम बर्डे ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी है और राहत-सहायता को लेकर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय सरपंचों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने में सक्रिय सहयोग दिया. 

क्या है ‘नर्मदा परिक्रमा’?

नर्मदा परिक्रमा हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र यात्रा मानी जाती है, जिसमें श्रद्धालु नर्मदा नदी की पूर्ण परिक्रमा करते हैं. यह यात्रा सैकड़ों किलोमीटर लंबी होती है और इसमें भक्त कई हफ्तों तक पैदल चलते हुए पूजा-पाठ करते हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और चालक से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में शांति है और प्रशासन ने सभी घायलों के उचित इलाज का आश्वासन दिया है.

calender
31 October 2025, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag