score Card

कल फाइनल में इतिहास रचने उतरेगा भारत, अगर बारिश ने डाला खलल तो कौन बनेगा चैंपियन?

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने की दावेदार हैं. बारिश मैच में बाधा डाल सकती है, लेकिन रिजर्व डे रखा गया है. विजेता टीम इतिहास में नया अध्याय लिखेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी. यह फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. खास बात यह है कि दोनों टीमों ने अब तक महिला वर्ल्ड कप नहीं जीता है, इसलिए विजेता बनने वाली टीम इतिहास में अपना नाम दर्ज कराएगी.

भारत की शानदार एंट्री फाइनल में

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अब महिला क्रिकेट की बड़ी ताकतों में से एक है.

वहीं, साउथ अफ्रीका ने अपने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमों की नजरें अब खिताब जीतकर क्रिकेट इतिहास में नई कहानी लिखने पर हैं.

बारिश डाल सकती है रोमांच में खलल

नवी मुंबई में मौसम फाइनल मुकाबले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. मौसम वेबसाइट AccuWeather.com के अनुसार, 2 नवंबर को बारिश की संभावना 63 प्रतिशत है. सुबह के समय बादल छाए रहेंगे, जबकि दोपहर में धूप और बादलों के बीच छिपन-छिपाई का खेल हो सकता है. हालांकि, बारिश के कारण मैच प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है.

क्या होगा अगर बारिश ने मैच बिगाड़ा?

आईसीसी ने इस बार फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. यदि रविवार को बारिश के कारण 20-20 ओवर का मैच भी संभव नहीं हो पाता है, तो मुकाबला अगले दिन यानी 3 नवंबर (सोमवार) को खेला जाएगा. हालांकि, सोमवार को भी बारिश की 55 प्रतिशत संभावना जताई गई है. यदि रिजर्व डे में भी मैच पूरा नहीं हो पाता, तो नियमों के अनुसार भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.इससे पहले 2002 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था, जब फाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था.

भारत की मजबूत टीम

भारतीय स्क्वॉडः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और उमा छेत्री (विकेटकीपर).

साउथ अफ्रीका स्क्वॉडः लौरा वोलवॉर्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डिक्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे, कराबो मेसो और मसाबाता क्लास.

इतिहास रचने को तैयार दोनों टीमें

यह मुकाबला सिर्फ एक फाइनल नहीं, बल्कि दो नई दावेदारों के बीच गौरव की लड़ाई है. भारत अपने घरेलू मैदान पर पहला महिला विश्व कप जीतने के इरादे से उतरेगा, जबकि साउथ अफ्रीका इस मौके को भुनाकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीतना चाहेगा. बारिश की संभावनाओं के बीच भी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस ऐतिहासिक भिड़ंत पर टिकी हैं. क्योंकि जो टीम जीतेगी, वही रचेगी महिला विश्व कप 2025 का सुनहरा इतिहास.

calender
01 November 2025, 11:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag