
ICC World Cup 2023: भारतीय टीम ने विश्व कप लिए फाइनल स्क्वाड का किया ऐलान, तस्वीरों में देखें किस-किस को मिली जगह
ICC World Cup 2023: भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड में अहम बदलाव किया है. चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपने आखिरी 15 सदसीय सक्वाड का ऐलान कर दिया है.

इंडियन टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई द्वारा जारी 15 सदस्यीय टीम में कप्तान रोहित और विराट कोहली का नाम शामिल है.

एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को भी भारतीय टीम के विश्व कप स्क्वाड में जगह दी गई है. हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान भी हैं.

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी खेलते हुए नजऱ आएंगे. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के सीरीज में श्रेयस अय्यर ने एक मुकाबले में शतक लगाया था. जबकि एक में 48 रन की पारी खेली थी.

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन इन दोनों खिलाड़ियों पर कप्तान रोहित शर्मा ने भरोसा जताया है. भारत के लिए ये दोनों बल्लेबाज आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

शानदार ऑलराउंडर के रूप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जड़ेजा और शार्दुल ठाकुर को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए प्रमुख गेंदबाज के रूप में अश्विन और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी गई है.
संबंधित


