score Card

IndW vs BanW: बांग्लादेश के साथ भारत का आखिरी मुकाबला, पिच लेकर प्लेइंग 11 तक...जानें सबकुछ

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 26 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई में होगा. भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि बांग्लादेश बाहर है. मैच में भारत अपनी लय सुधारने और बांग्लादेश सम्मानजनक विदाई के लिए खेलेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आज, 26 अक्टूबर को, भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा. हालांकि दोनों टीमों के लिए यह मैच महज औपचारिकता भर है. भारतीय महिला टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है, जबकि बांग्लादेशी महिला टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में निराशाजनक रहा और वह अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

भारतीय टीम इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल से पहले अपनी लय और आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम चाहती है कि वह इस टूर्नामेंट में सम्मानजनक विदाई के लिए मुकाबला जीतकर लौटे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच अब तक कुल 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 6 मुकाबले अपने नाम किए, बांग्लादेश ने केवल 1 मैच जीता, जबकि एक मुकाबला टाई रहा. इस आंकड़े से साफ है कि भारत का अनुभव और प्रदर्शन बांग्लादेश पर हावी है.

पिच और मौसम की स्थिति

मौसम और पिच की स्थिति इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकती है. डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद देती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरुआती दौर में स्विंग और मूवमेंट हासिल होता है. मैच से एक दिन पहले संध्या काल में बारिश हुई थी, और आज भी शाम को बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे हालात में टीमों के रणनीतिक निर्णय और प्लेइंग इलेवन महत्वपूर्ण साबित होंगे.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी.

बांग्लादेश: फरगाना हक, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, निशिता अख्तर और मारुफा अख्तर.

मैच की अहमियत

भले ही यह मैच सेमीफाइनल की दृष्टि से निर्णायक न हो, लेकिन दोनों टीमों के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण है. भारत के लिए यह मैच प्लेइंग संयोजन और खिलाड़ियों की फार्म देखने का मौका है, जबकि बांग्लादेश के लिए सम्मान और आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट समाप्त करने का अवसर है.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट और तेज़ पारी देखने का अवसर प्रदान करेगा. भारतीय टीम की बढ़त और अनुभव की वजह से उसे फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन बांग्लादेशी टीम भी किसी बड़े उलटफेर की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी.

calender
26 October 2025, 11:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag