score Card

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक

पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कुछ प्रमुख क्रिकेटर के इंस्टाग्राम अकाउंट्स ब्लॉक हो गए है. इनमें बाबर आज़म और तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी के इंस्टाग्राम अकाउंट शामिल हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पहलगाम में हाल ही में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कुछ प्रमुख क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है. इसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म, तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस कदम को भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कानूनी अनुरोधों के पालन के रूप में देखा जा रहा है.

अर्शद नदीम का इंस्टाग्राम प्रोफाइल ब्लॉक 

ब्लॉक किए गए इन अकाउंट्स पर जाने की कोशिश करने वाले भारतीय यूज़र्स को एक संदेश दिखाई दे रहा है: यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. हमने कानूनी अनुरोध के अनुसार इस सामग्री को प्रतिबंधित किया है. यह वही संदेश है जो हाल ही में पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट अर्शद नदीम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी देखा गया, जिसे भारत में कुछ समय पहले ही प्रतिबंधित किया गया था.

सूत्रों के अनुसार, यह प्रतिबंध भारत सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर संवेदनशील परिस्थितियों और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है. पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई थी और यह हालिया समय में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र का एक सबसे घातक हमला माना जा रहा है. ऐसे में भारत में इन पाकिस्तानी हस्तियों की डिजिटल उपस्थिति को लेकर कड़ा रुख अपनाया गया है.

सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं

इस निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन आधिकारिक स्तर पर इसे "कानूनी अनुरोध का अनुपालन" बताया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम डिजिटल स्पेस में राष्ट्रहित से जुड़े कंटेंट पर नियंत्रण रखने की रणनीति का हिस्सा है. सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि भविष्य में भी यदि इसी तरह की परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं तो ऐसे और अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

calender
02 May 2025, 06:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag