IPL 2025: कंधे की चोट से जूझ रहे जोश हेजलवुड जल्द आरसीबी से जुड़ेंगे, दिल्ली कैपिटल्स को स्टार्क ने दिया झटका
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले आरसीबी में वापसी कर रहे हैं. कंधे की चोट से उबरने के बाद वह मई के अंतिम सप्ताह तक भारत पहुंच जाएंगे. लुंगी एनगिडी की अनुपस्थिति में उनकी वापसी टीम के लिए अहम होगी. भारत-पाक तनाव के कारण टूर्नामेंट स्थगित हुआ था, लेकिन अब बहाल हो चुका है. हेज़लवुड की मौजूदगी से रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी को खिताबी जीत की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के अनुसार, हेज़लवुड मई के आखिरी सप्ताह तक भारत लौट आएंगे और प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा होंगे.
चोट से उबर कर वापसी की तैयारी में
हेज़लवुड कुछ समय से कंधे की चोट से जूझ रहे थे, जिसके चलते वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं उतर पाए थे. हालांकि, अब उनकी रिकवरी पूरी हो चुकी है और वह मैदान पर वापसी को तैयार हैं. आईपीएल 2025 में हेज़लवुड ने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे वह इस सीज़न में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में तीसरे स्थान पर हैं.
लुंगी एनगिडी की गैरमौजूदगी में राहत
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी की अनुपस्थिति में हेज़लवुड की वापसी आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों को देखते हुए अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक आईपीएल से वापस बुला लिया है. ऐसे में एनगिडी प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टीम के साथ नहीं होंगे, जिससे हेज़लवुड का अनुभव और योगदान और भी अहम हो जाता है.
सीमा तनाव के चलते टूर्नामेंट में आया था व्यवधान
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीज़न को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. इसी वजह से जोश हेज़लवुड भी अपने देश लौट गए थे. हालांकि, युद्धविराम की घोषणा और स्थिति सामान्य होने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की तारीख तय की.
फैंस के बीच हेज़लवुड की वापसी पर सस्पेंस
टूर्नामेंट के बहाल होने के बाद फैंस में यह सवाल था कि क्या हेज़लवुड दोबारा टीम से जुड़ेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हेज़लवुड निजी कारणों से वापस नहीं आना चाहते.
प्लेऑफ में आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण होंगे हेज़लवुड
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए जोश हेज़लवुड की वापसी काफी मायने रखती है. उनकी धारदार गेंदबाज़ी और अनुभव से टीम को नॉकआउट चरण में मजबूती मिलेगी. आरसीबी फैंस को भी उम्मीद है कि इस बार टीम ट्रॉफी जीतने के अपने सपने को पूरा कर पाएगी.


