IPL 2025: मुंबई को हराकर पंजाब फाइनल में, 3 जून को आरसीबी से होगी टक्कर
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया. टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 204 रन का रिकॉर्डतोड़ लक्ष्य हासिल कर 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ये पहली बार था जब मुंबई 200+ स्कोर बनाने के बाद हारी. अब पंजाब फाइनल में पहुंच गई है.

आईपीएल 2025 का फाइनल अब पूरी तरह तय हो गया है. क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर पहली बार इतिहास रच दिया है. इस शानदार जीत के साथ पंजाब ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां अब उसका मुकाबला 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर 2 में पंजाब ने 204 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया. यह आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए, लेकिन पंजाब ने इस लक्ष्य को श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रनों की पारी की बदौलत 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके साथ ही मुंबई का छठी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.
18 साल में पहली बार मुंबई का 200+ का रिकॉर्ड टूटा
अब तक आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस कभी नहीं हारी थी जब उसने 200 से ज्यादा रन बनाए हों. लेकिन पंजाब ने इस बार ये अजेय रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुंबई ने पहले 200 से ज्यादा स्कोर बनाकर 18 बार जीत दर्ज की थी, पर इस बार पंजाब ने इतिहास पलट दिया.
11 साल बाद पंजाब फाइनल में
पंजाब किंग्स 11 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार 2014 में टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत नहीं सकी. इस बार कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है और अब वो पहली बार खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है.
फाइनल में होगा नया चैम्पियन
3 जून को होने वाले फाइनल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमों ने आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, इसलिए जो भी जीतेगा वह पहली बार चैम्पियन बनेगा. यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि आईपीएल को एक नया विजेता मिलने जा रहा है.


