IPL 2025: केकेआर को झटका, उमरान मलिक चोट के कारण सीजन से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

आईपीएल 2025 की शुरूआत में अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है. टीम का तेज गेंदबाज उमरान मलिक पूरे सीजन से चोट के कारण बाहर हो गया. उमरान की जगह चेतन सकारिया को केकेआर में शामिल किया है. बता दें कि चेतन पिछले सीजन में भी केकेआर के साथ थे. लेकिन कोई मैच नहीं खेला था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पिछले साल की आईपीएल विनर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 की शुरुआत से कुछ दिन पहले झटका लगा है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जबकि केकेआर ने उनकी जगह किसी और को शामिल किया है. नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए उमरान की जगह बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया है. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को चुना है.

चेतन सकारिया केकेआर में शामिल

बयान में कहा गया कि उमरान मलिक चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 19 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मीडियम पेसर सकारिया को केकेआर ने 75 लाख रुपये में शामिल किया है. 

सनराइजर्स हैदराबाद से जाने के बाद उमरान को केकेआर ने मेगा नीलामी में 75 लाख रुपये में खरीदा था. 2021 में SRH के लिए आईपीएल में डेब्यू करने पर उमरान अपनी स्पीड के कारण चर्चा में आ गए थे. उन्होंने भारतीय कैश-रिच लीग में अब तक 26 मैच खेले हैं, सभी SRH के लिए. उमरान ने पिछले सीजन में केवल एक मैच खेला था और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 26 मैचों में 29 विकेट लिए हैं.

2024 में बेंच पर बैठे रहे सकारिया

इस बीच, सकारिया को आईपीएल 2024 से पहले केकेआर ने चुना, जिस सीजन में उन्होंने अपना तीसरा खिताब जीता. वह बेंच पर बैठे रहे और पिछले सीजन में उन्हें कोई मैच नहीं खेलने का मौका मिला. इसके बाद, सकारिया को 2025 की मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया, जहां उन्हें कोई नहीं खरीद पाया. अब वह उमरान के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी के साथ वापस आ गए हैं.

19 मैचों में सकारिया के 20 विकेट  

सकारिया ने अब तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए 19 मैच खेले हैं. 19 मैचों में उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 2021 में रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया, जिसके लिए उन्होंने 15 मैच खेले. इसके बाद सकारिया कैपिटल्स में चले गए, जिसके लिए उन्होंने दो सत्रों में पांच मैच खेले, जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 से पहले केकेआर ने टीम में शामिल कर लिया, लेकिन उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया. 

Topics

calender
17 March 2025, 09:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag