score Card

सुनीता विलियम्स की घर वापसी की तारीख फिर बदली, जानें अब कब लौटेंगी?

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी की नई तारीख तय हो गई है. नासा ने पुष्टि की है कि वे अब 18 मार्च की शाम को स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन यान से धरती पर लौटेंगे. इससे पहले, उनकी वापसी 19 मार्च को तय मानी जा रही थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की नई तारीख तय हो गई है. नासा ने पुष्टि की है कि वे अब 18 मार्च की शाम को पृथ्वी पर लौटेंगे. इससे पहले, उनके 19 मार्च को लौटने की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब नासा ने इसे एक दिन पहले कर दिया है.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले नौ महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे. दरअसल, वे जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर यान से अंतरिक्ष गए थे, लेकिन यान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वे समय पर वापस नहीं लौट सके.

स्पेसएक्स का ड्रैगन यान लेकर आएगा वापस

स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन यान उन्हें वापस लाने के लिए तैयार है. यह यान रविवार को ISS पहुंचा था और 18 मार्च की शाम तक सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, एक अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री को लेकर पृथ्वी पर लौटेगा. स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन ने नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेजा है, जिससे अब पुराना दल पृथ्वी पर लौट सकेगा.

9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे सुनीता और बुच

गौरतलब है कि सुनीता और बुच को सिर्फ 8 दिन के लिए ISS पर रहना था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से उनका मिशन 9 महीने लंबा हो गया. यह मिशन अंतरिक्ष यात्रियों के लिए छह महीने के सामान्य रोटेशन से काफी अधिक था. हालांकि, यह नासा के इतिहास में सबसे लंबी अवधि नहीं है. इससे पहले फ्रैंक रुबियो ने 2023 में 371 दिन अंतरिक्ष में बिताए थे, जो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक रिकॉर्ड है.

लाइव देखें सुनीता विलियम्स की वापसी

नासा ने कहा है कि स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसका प्रसारण 17 मार्च की रात 10:45 बजे (भारत में 18 मार्च की सुबह 8:30 बजे) से शुरू होगा. इस दौरान ड्रैगन कैप्सूल के हैच बंद करने की प्रक्रिया को भी दिखाया जाएगा.

calender
17 March 2025, 09:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag