हिंडन एयरपोर्ट से 40 नई उड़ानें शुरू, अब इन 5 शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी देगी एयर इंडिया एक्सप्रेस

Hindon Airport flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से 40 नई उड़ानें शुरू की है, जिससे यात्रियों को 5 शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे न केवल यात्रियों की यात्रा सुगम होगी, बल्कि उत्तर और पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी फायदा होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hindon Airport flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन हवाई अड्डे से 40 साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत की है. इन नई उड़ानों के जरिए यात्रियों को बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे न केवल यात्रियों की यात्रा सुगम होगी, बल्कि उत्तर और पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी फायदा होगा.

गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की इन सेवाओं का शुभारंभ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने किया. इस अवसर पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, "हिंडन से शुरू की गई ये नई सेवाएं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हमारे व्यापक परिचालन का पूरक होंगी, जहां से हम 18 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करते हैं."

पहली उड़ानें और उड़ान कार्यक्रम

हिंडन-कोलकाता मार्ग पर पहली उड़ान सुबह 09:30 बजे लैंड हुई, जबकि हिंडन-गोवा मार्ग पर पहली उड़ान सुबह 10:40 बजे रवाना हुई. 1 मार्च से शुरू हुई इन उड़ानों का पूरा कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा:

1 मार्च से प्रभावी उड़ानें

  1. हिंडन से गोवा: प्रस्थान - 10:40; आगमन - 13:15; रोजाना

  2. गोवा से हिंडन: प्रस्थान - 14:00; आगमन - 16:35; शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन

  3. हिंडन से कोलकाता: प्रस्थान - 17:15; आगमन - 19:40; शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन

  4. कोलकाता से हिंडन: प्रस्थान - 07:10; आगमन - 09:30; रोजाना

  5. हिंडन से बेंगलुरु: प्रस्थान - 16:00; आगमन - 18:35; शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन

  6. बेंगलुरु से हिंडन: प्रस्थान - 12:40; आगमन - 15:15; शनिवार

10 मार्च से प्रभावी उड़ानें

  1. बेंगलुरु से हिंडन: प्रस्थान - 04:45; आगमन - 08:40; रोजाना

  2. हिंडन से बेंगलुरु: प्रस्थान - 07:40; आगमन - 11:40; रोजाना

22 मार्च से प्रभावी उड़ानें

  1. हिंडन से चेन्नई: प्रस्थान - 15:10; आगमन - 18:05; शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन

  2. हिंडन से चेन्नई: प्रस्थान - 09:45; आगमन - 12:40; शनिवार

  3. चेन्नई से हिंडन: प्रस्थान - 05:55; आगमन - 08:55; रोजाना

  4. हिंडन से जम्मू: प्रस्थान - 09:45; आगमन - 11:20; शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन

  5. जम्मू से हिंडन: प्रस्थान - 13:00; आगमन - 14:30; शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन

5 शहरों से सीधी कनेक्टिविटी

इस नए हवाई नेटवर्क का लाभ उत्तर और पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा. खासतौर पर गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, अक्षरधाम, आनंद विहार, चांदनी चौक, इंदिरापुरम, आईटीओ, करोल बाग, वैशाली और अन्य प्रमुख इलाकों के यात्रियों को यात्रा में अधिक सुविधा होगी. इस पहल से बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और कोलकाता से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक की यात्रा भी आसान होगी, जिससे यात्रियों को कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने का अवसर मिलेगा.

calender
17 March 2025, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag