IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ क्यों पहनी लैवेंडर जर्सी? पीछे है ये खास मकसद
Gujarat Titans lavender jersey: IPL 2025 के अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खास लैवेंडर जर्सी पहनकर मैदान में उतरकर कैंसर के खिलाफ लड़ाई का संदेश दिया. यह पहल कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने और समय पर जांच के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से की गई है.

Gujarat Titans lavender jersey: गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद में एक खास पहल के तहत लैवेंडर जर्सी पहनकर मैदान में कदम रखा. यह पहल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह लगातार तीसरा साल है जब गुजरात टाइटंस कैंसर के खिलाफ जागरूकता के इस मिशन में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है. इस वर्ष टीम ने 30,000 लैवेंडर झंडे और 10,000 लैवेंडर जर्सियां प्रशंसकों के बीच वितरित करने का फैसला किया है, जिससे यह संदेश व्यापक स्तर पर फैले और लोग कैंसर के प्रति सजग रहें.
For the greater purpose. 💜🎗 pic.twitter.com/zek4ajfJyy
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 22, 2025
कैंसर जागरूकता के समर्थन में पहनाई गई खास जर्सी
गुजरात टाइटंस की यह खास लैवेंडर जर्सी कैंसर के सभी प्रकारों के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है. टीम ने इस जर्सी को पहली बार इस सीजन में पहना है. इसका उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि समय रहते यदि कैंसर की पहचान हो जाए, तो उसका इलाज संभव है. यह मैच केवल एक खेल नहीं बल्कि लाखों कैंसर फाइटर्स और सर्वाइवर्स को समर्पित एक भावनात्मक संदेश भी है.
तीसरे साल भी जारी रहा यह सराहनीय अभियान
गुजरात टाइटंस के सीओओ कर्नल अर्विंदर ने इस पहल पर बोलते हुए कहा, "यह लगातार तीसरा साल है जब गुजरात टाइटंस कैंसर जागरूकता की इस मुहिम में शामिल है. हमें गर्व है कि हमारे प्रशंसक लगातार इस उद्देश्य में हमारे साथ खड़े हैं और समय पर जांच तथा प्रारंभिक देखभाल का संदेश फैलाने में हमारी मदद कर रहे हैं. 22 मई को अहमदाबाद स्टेडियम में हजारों दर्शक एक साथ खड़े होकर यह संदेश देंगे कि कैंसर को सही देखभाल और समय पर पहचान के जरिए हराया जा सकता है."
कप्तान शुभमन गिल का प्रेरणादायक संदेश
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने भी इस पहल को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर हम इस मंच की ताकत को पहचानते हैं, जिससे हम समाज में बदलाव ला सकते हैं.
लैवेंडर जर्सी पहनकर हम कैंसर योद्धाओं के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं और उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. हमारा मानना है कि जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से हम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बना सकते हैं और एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं जहां कैंसर कोई डरावना नाम न रह जाए."
सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें खिलाड़ी नई लैवेंडर जर्सी में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के माध्यम से भी टीम ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में समर्थन और जागरूकता का संदेश दिया है.
टीम का स्पष्ट संदेश है कि वे लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर कैंसर के खिलाफ संघर्ष का समर्थन कर रहे हैं. यह मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि हर फाइटर और सर्वाइवर को श्रद्धांजलि है.


