score Card

क्या वाकई शाहिद अफरीदी नहीं रहे? वायरल दावे की पड़ताल यहां पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के अचानक निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन सवाल यह है कि इस दावे में कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं वायरल खबर के पीछे का सच.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि अफरीदी का निधन हो गया है और उन्हें कराची में दफनाया गया. वीडियो में यह भी कहा गया कि कई बड़ी हस्तियों ने इस पर शोक व्यक्त किया, जिसमें विजन ग्रुप के चेयरमैन भी शामिल हैं. 

AI की मदद से तैयार किया गया वीडियो

हालांकि जब इस वीडियो की सच्चाई की जांच की गई, तो पता चला कि यह पूरी तरह से फर्जी और AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की मदद से तैयार किया गया था. न तो शाहिद अफरीदी का निधन हुआ है और न ही इस तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि सामने आई है. वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं.

यह अफवाह ऐसे समय पर फैली जब अफरीदी हाल ही में भारत-विरोधी बयानों के चलते चर्चा में थे. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत सरकार द्वारा उन पर और अन्य कुछ पाकिस्तानी हस्तियों, जैसे शोएब अख्तर के सोशल मीडिया खातों पर प्रतिबंध लगाया गया था. अफरीदी ने इस ऑपरेशन के दौरान कई बार भारत और भारतीय सेना पर तीखे आरोप लगाए थे, जिससे भारतीय सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.

पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा नाम रहे शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी एक समय पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा नाम रहे हैं. उन्होंने 2017 में क्रिकेट से संन्यास लिया और तब से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अफरीदी ने 11,000 से ज्यादा रन बनाए और तीनों फॉर्मेट मिलाकर 541 विकेट भी चटकाए. खास बात यह है कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है, 351 छक्के. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा उनसे इस मामले में केवल 7 सिक्स पीछे हैं.

calender
07 June 2025, 05:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag