IPL 2025: अहमदाबाद में रुक-रुक कर होने लगी बारिश, IPL फाइनल की स्क्रिप्ट अब रिजर्व डे पर लिखी जाएगी!
आईपीएल 2025 का फाइनल RCB और पंजाब किंग्स के बीच इतिहास रचने की जंग है, जहां दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी. अहमदाबाद में बारिश की आशंका के बीच करोड़ों फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Ahmedabad weather: आईपीएल 2025 का महामुकाबला अब बस कुछ ही घंटे दूर है और क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. इस बार फाइनल में आमने-सामने वो दो टीमें हैं, जिन्होंने अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं उठाई है- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS). दोनों फ्रेंचाइजी आईपीएल की शुरुआत से इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही हैं, लेकिन खिताब तक पहुंचने का सपना हर बार अधूरा रह गया.
इस फाइनल मैच में सिर्फ खिताब की जंग नहीं, बल्कि 'इतिहास बदलने' का सुनहरा मौका है. लीग स्टेज में पंजाब 19 अंकों के साथ टॉप पर रही. वहीं RCB भी समान अंकों के साथ नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर थी. क्वालिफायर-1 में RCB की जीत ने उन्हें मानसिक बढ़त दिला दी है, खासकर जब वे इसी सीजन में पंजाब को दो बार हरा चुके हैं.
मौसम बना खेल का 'तीसरा खिलाड़ी'
फाइनल से पहले सभी की नजरें अब अहमदाबाद के मौसम पर टिकी हुई हैं. AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार दोपहर को बारिश की 66% संभावना है. तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, साथ ही उमस भी खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. हालांकि राहत की बात ये है कि शाम होते-होते बारिश की संभावना घटकर 5% तक रह जाएगी, लेकिन 33% बादल छाए रहने का अनुमान है, जो दोनों टीमों को परेशान कर सकता है.
आईपीएल फाइनल की स्थिति को देखते हुए BCCI ने मुकाबले को पूरा कराने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं, जिनमें 120 मिनट का अतिरिक्त समय और रिजर्व डे शामिल है. अगर 3 जून को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो 4 जून को रिजर्व डे रखा जाएगा, जिस दिन मैच का नतीजा निकल सकता है. दोनों दिनों में बारिश के कारण अगर मैच का फैसला नहीं हो पाया, तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली पंजाब किंग्स को ट्रॉफी सौंप दी जाएगी.
पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक वापसी
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में शानदार क्रिकेट खेला और मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में दमदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 2024 में KKR को खिताब दिलाया था, इस बार भी हीरो बनकर उभरे. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाया.
RCB का पलड़ा भारी
इस सीजन में RCB और PBKS के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं. पहला मैच पंजाब ने जीता था, लेकिन RCB ने उसके बाद लगातार दो मैच जीतकर अपना दबदबा कायम किया. खासतौर पर क्वालिफायर-1 में मिली शानदार जीत ने RCB के आत्मविश्वास को चरम पर पहुंचा दिया है. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या विराट कोहली की टीम इतिहास रच पाएगी या फिर पंजाब अपने 11 साल के सूखे को खत्म करेगी.
फैंस के लिए रोमांच चरम पर
जहां मैदान पर दोनों टीमें अपनी ताकत झोंक देंगी, वहीं स्टेडियम और टीवी स्क्रीन के सामने करोड़ों फैंस की नजरें इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को बेताब हैं. चाहे वो कोहली की कप्तानी हो या अय्यर का फॉर्म- IPL 2025 का फाइनल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक एपिक क्लैश बनने जा रहा है.


