score Card

जडेजा का डबल धमाका, WTC इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी पहुंचा इस मुकाम तक

रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ा और इस प्रक्रिया में WTC इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में इतिहास रच दिया है. वे इस प्रतियोगिता में 2000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 79 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने भारत की 211/5 की कठिन स्थिति में आते हुए शानदार बल्लेबाज़ी से पूरा किया.

जडेजा की बेहतरीन पारी 

जब भारत ने शीर्ष क्रम के विकेट जल्दी गंवा दिए थे और निचले क्रम के ढहने का खतरा मंडरा रहा था, तब जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर 203 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूती प्रदान की. जडेजा 89 रन बनाकर आउट हो गए और पांचवां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उनका योगदान निर्णायक साबित हुआ.

अब तक, जडेजा ने WTC में 41 मैच खेले हैं, जिनमें लगभग 40 की औसत से 2010 रन बनाए हैं. इसमें उनके तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाज़ी में उन्होंने 25.92 की औसत से 132 विकेट चटकाए हैं, जिनमें छह बार पांच विकेट और छह बार चार विकेट लेने का कारनामा शामिल है.

एजबेस्टन मैदान से जडेजा का खास नाता

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान से जडेजा का खास नाता रहा है. 2022 में उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 222 रन की साझेदारी की थी, जिसमें दोनों ने शतक जड़े थे. इस बार उन्होंने शुभमन गिल के साथ 203 रन जोड़े. हालांकि वे इस बार शतक से चूक गए, फिर भी उनकी बल्लेबाज़ी ने भारत को पहली पारी में 400 रन पार करने में मदद की.

शुभमन गिल ने 150 से ज्यादा रन बनाकर टीम को 500 के लक्ष्य की ओर अग्रसर किया है. अब वाशिंगटन सुंदर से भी उम्मीदें हैं कि वे निचले क्रम को मजबूती देंगे और लंच के बाद रन गति को बनाए रखेंगे.

calender
03 July 2025, 05:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag