score Card

'या तो हीरो, या जीरो! जडेजा ने छक्का मारकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई'

खिताब पर कब्जा जमाया. मैच के बाद फील्डिंग मेडल विजेता का ऐलान हुआ, जहां रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन आखिर में 'सुपरमैन' जडेजा ने बाजी मार ली. मैच का फिनिश भी दमदार रहा—जडेजा ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई! लेकिन इस जीत की पूरी कहानी जाननी है तो पूरी खबर पढ़िए, क्योंकि इसमें कई रोमांचक मोड़ छिपे हैं!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया! दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपनी जीत का परचम लहराया. इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद वनडे आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

मैच के बाद टीम इंडिया ने अपनी शानदार फील्डिंग का जश्न मनाया और इस दौरान बीसीसीआई ने फील्डिंग मेडल का विजेता भी घोषित किया. इस खास सम्मान के लिए रवींद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन आखिर में 'सुपरमैन' जडेजा ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया.

रोहित की कप्तानी पारी और फिनिशर जडेजा की चमक

252 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा (76 रन, 83 गेंद) ने टीम को मजबूत नींव दी. इसके बाद श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने क्रीज पर टिककर जरूरी रन जोड़े. लेकिन असली शो तब हुआ जब रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर टीम को विजयी रन दिलाया. सात गेंदों में दो रनों की जरूरत थी और जडेजा ने विलियम ओ'रूर्के की शॉर्ट गेंद को स्क्वायर लेग के बाहर भेज दिया.

मैच के बाद जडेजा ने कहा, 'मेरी बल्लेबाजी की पोजिशन ऐसी होती है कि या तो मैं हीरो बनता हूं या जीरो. लेकिन आज टीम इंडिया के लिए ये जीत बेहद खास है.'

जडेजा बने 'फील्डिंग चैंपियन'

भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने जडेजा को फील्डिंग मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त फील्डिंग की, शानदार थ्रो मारे और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. मैदान पर उनकी चुस्ती ने बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया.

गेंदबाजी में भी जडेजा ने कमाल दिखाया. उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर टॉम लैथम का विकेट झटका. इसके अलावा अपनी शानदार फिनिशिंग से भारत को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार ICC फाइनल में जीते

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी फाइनल में हारने का सिलसिला भी तोड़ दिया. इससे पहले भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार झेली थी. लेकिन इस बार रोहित की सेना ने बदला पूरा कर दिया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

अब तक कितनी बार जीती है टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी?

2002 - श्रीलंका के खिलाफ (संयुक्त विजेता)
2013 - इंग्लैंड के खिलाफ
2025 - न्यूजीलैंड के खिलाफ

इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम युग जारी है. पिछले दो साल में टीम इंडिया ने पहले टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर खुद को फिर से विश्व क्रिकेट का किंग साबित कर दिया. अब निगाहें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं!

calender
10 March 2025, 06:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag