चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार्दिक पांड्या को चीयर करती दिखीं जैस्मीन वालिया, रिश्ते की अफवाहों को फिर मिली हवा!'
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया स्टेडियम में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. जैस्मीन की मौजूदगी से दोनों के रिश्ते की अफवाहें फिर से गरम हो गई हैं. इससे पहले, दोनों की ग्रीस ट्रिप को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी. क्या हार्दिक और जैस्मीन जल्द अपने रिश्ते पर खुलासा करेंगे? जानिए पूरी खबर!

Champions Trophy 2025: क्रिकेट और ग्लैमर का रिश्ता कोई नया नहीं है. मैदान पर जब खिलाड़ी चौके-छक्के बरसा रहे होते हैं, तब स्टेडियम में कई बार उनकी पर्सनल लाइफ की भी झलक देखने को मिलती है. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में, जहां भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया उन्हें चीयर करती नजर आईं.
ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी जैस्मीन वालिया की स्टेडियम से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह धारीदार शर्ट और नर्डी ग्लास पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो के सामने आते ही हार्दिक और जैस्मीन की डेटिंग की खबरों को एक बार फिर हवा मिल गई है.
Hardik Pandya 's rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsNZ #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/k7a8Wp4v5o
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) March 9, 2025
स्टेडियम से जैस्मीन ने शेयर की तस्वीरें
हार्दिक के मैच को चीयर करने के अलावा, जैस्मीन ने खुद भी स्टेडियम से कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक और." बस फिर क्या था, फैंस ने इसे हार्दिक से जोड़ दिया और दोनों के रिश्ते की चर्चाएं तेज हो गईं.
ग्रीस से शुरू हुई थी अफवाहें
हार्दिक और जैस्मीन के रिश्ते की खबरें तब उड़ीं जब फैंस ने दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट पर गौर किया. पिछले साल, दोनों ने ग्रीस से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनकी लोकेशन और बैकग्राउंड काफी हद तक मिलती-जुलती थी. तभी से अफवाहें तेज हो गईं कि हार्दिक और जैस्मीन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया है.
हार्दिक और नताशा का रिश्ता हुआ खत्म
हार्दिक पांड्या इससे पहले सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ शादीशुदा थे, लेकिन पिछले साल 20 जुलाई को दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. इस बयान में दोनों ने अपने रिश्ते के प्रति सम्मान और प्यार की बात कही, लेकिन साथ ही यह भी बताया कि अब उनके रास्ते अलग हो चुके हैं.
कौन हैं जैस्मीन वालिया?
ब्रिटिश-भारतीय जैस्मीन वालिया ने रियलिटी शो The Only Way Is Essex (TOWIE) से पहचान बनाई. भारत में उन्हें 2017 के सुपरहिट गाने 'Bom Diggy Diggy' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इस गाने को उन्होंने जैक नाइट के साथ गाया था, जो बाद में फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में भी फीचर हुआ. इसके अलावा, जैस्मीन बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट असीम रियाज़ के साथ भी 2022 में 'Nights N Fights' नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं.
क्या पब्लिकली सामने आएंगे हार्दिक-जैस्मीन?
हालांकि हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी लगातार वायरल हो रही तस्वीरों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. क्या आने वाले दिनों में दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे या ये सिर्फ एक अफवाह ही बनी रहेगी? ये तो वक्त ही बताएगा!


