जेमिमा रॉड्रिग्स ने क्रिकेट के बाद सिंगिंग में दिखाया कमाल, वीडियो में देखें कैसे अपने गाने से लूट ली 'महफिल'
भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने एक बार फिर अपने फैंस को खुश किया है. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में मंच पर 'आशाएं' गाना गाकर सभी को हैरान कर दिया.

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है. मुंबई में हुए रिलायंस फाउंडेशन के यूनाइटेड इन ट्रायम्फ कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर गीत गाकर सभी को हैरान कर दिया. फिल्म इकबाल का मशहूर गाना 'आशाएं' गाते हुए जेमिमा ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
माता-पिता के साथ मिलकर पेश किया गाना
2005 में आई फिल्म इकबाल एक मूक-बधिर लड़के की प्रेरणादायक कहानी है, जो मुश्किलों के बावजूद क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करता है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने उसके कोच की भूमिका निभाई थी. केके की आवाज में सलीम-सुलेमान का संगीतबद्ध गीत 'आशाएं खिले दिल की' उम्मीद और हौसले का प्रतीक बन गया था.
जेमिमा ने इस गाने को अपने माता-पिता इवान और लविता रोड्रिग्स के साथ मिलकर बड़ी भावुकता से पेश किया. खेल और संगीत का यह अनोखा मेल देखकर कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाते नहीं थके. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशंसकों ने जेमिमा की गायकी की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने लिखा कि वे जेमिमा की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी संगीत प्रतिभा के भी फैन हो गए हैं.
Singing & strumming — Jemimah Rodrigues performs Aashayein 🎤 🎸#CricketTwitterpic.twitter.com/dOQVeYjVMh
— Female Cricket (@imfemalecricket) January 6, 2026
कप्तानी की नई जिम्मेदारी
जेमिमा के लिए फिलहाल आराम करने का मौका कम है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 शुरू होने वाला है और वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बन गई हैं. मेग लैनिंग के यूपी वॉरियर्स में चले जाने के बाद यह बड़ी जिम्मेदारी जेमिमा के कंधों पर आई है. टीम अपना पहला मुकाबला 10 जनवरी को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगी.
भारत की अगली कप्तान बन सकती हैं जेमिमा
दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मैरिजेन कैप ने जेमिमा को हरमनप्रीत कौर के बाद भारतीय टीम की अगली कप्तान बनाने का समर्थन किया है. कैप का कहना है कि जेमिमा में नेतृत्व करने का स्वाभाविक गुण है. वे लोगों को जोड़ना अच्छे से जानती हैं और उनका मिलनसार स्वभाव टीम के लिए फायदेमंद होगा.
कैप ने कहा, “कई साल पहले मैंने कहा था कि जेमिमा भारत की कप्तान बननी चाहिए. उनके पास सही व्यक्तित्व है. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ वे आसानी से इस भूमिका में ढल जाएंगी और सफल होंगी.” जेमिमा मुंबई की घरेलू टीम की कप्तानी कर चुकी हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यह उनका पहला बड़ा मौका होगा.


