score Card

केएल राहुल और शुभमन गिल ने आउट होकर रचा इतिहास, 148 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा चमत्कार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली, जिसने 148 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक दुर्लभ रिकॉर्ड दर्ज करा दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार (3 अक्टूबर) को ऐसा कारनामा हुआ, जो टेस्ट क्रिकेट के 148 साल लंबे इतिहास में अब तक सिर्फ दूसरी बार दर्ज किया गया. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार पारियां खेलीं और एक बेहद दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

केएल राहुल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया जबकि शुभमन गिल ने कप्तानी पारी में अर्धशतक लगाया. खास बात यह रही कि राहुल ठीक 100 रन और गिल ठीक 50 रन पर आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में यह संयोग इससे पहले सिर्फ एक बार, साल 1974 में हुआ था.

राहुल और गिल का कमाल

भारतीय पारी के दौरान केएल राहुल ने 197 गेंदों में शानदार 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे. दूसरी ओर कप्तान शुभमन गिल ने 100 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की पारियों ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई.

148 साल में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब एक बल्लेबाज ठीक 100 पर और दूसरा बल्लेबाज ठीक 50 पर आउट हुआ हो. इससे पहले साल 1974 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज बुद्धि कुंदरन (Budhi Kunderan) 100 पर और एमएल जयसिम्हा (ML Jaisimha) 50 रन पर आउट हुए थे.

किसने दिलाई सफलता

राहुल को वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोमेल वॉरिकन (Jomel Warrican) ने पवेलियन भेजा, जबकि शुभमन गिल को रोस्टन चेज़ (Roston Chase) ने आउट किया. दोनों विकेट उस समय मिले जब भारत एक मजबूत स्थिति में दिख रहा था.


राहुल का खास शतक

केएल राहुल के लिए यह शतक बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने भारत की धरती पर नौ साल बाद टेस्ट शतक जड़ा. पिछली बार उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. अहमदाबाद में यह उनका दूसरा घरेलू टेस्ट शतक रहा.

गिल का कप्तानी डेब्यू भी यादगार

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने घरेलू मैदान पर पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया. 1978 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कप्तान ने भारत में अपनी पहली टेस्ट पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हों.

calender
03 October 2025, 04:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag