score Card

यहां जानिए रोहित शर्मा का क्या चीज है....12 साल में इतनी बार बने चैंपियन, विरोधियों को किया पश्त

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. चाहे लीग क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, रोहित ने हर स्तर पर अपनी कप्तानी से टीम को जीत दिलाई है. 2013 से अब तक कप्तान रहते हुए रोहित ने 11 बार अपनी टीम को विजेता बनाया है, जिससे यह साबित हो गया है कि अगर वह कप्तान हैं, तो चैंपियन बनना संभव है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. पिछले साल उन्होंने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी जिताया था. रोहित की कप्तानी में पिछले 12 वर्षों में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं. चाहे लीग क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, रोहित ने हर स्तर पर अपनी कप्तानी से टीम को जीत दिलाई है. 2013 से अब तक कप्तान रहते हुए रोहित ने 11 बार अपनी टीम को विजेता बनाया है, जिससे यह साबित हो गया है कि अगर वह कप्तान हैं, तो चैंपियन बनना संभव है.

रोहित की उपलब्धि

रोहित शर्मा को 2013 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. पहली बार कप्तानी करते हुए उन्होंने मुंबई को आईपीएल चैंपियन बनाया और इसी साल चैंपियंस लीग टी20 भी जीती. उनके नेतृत्व में मुंबई ने कुल 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ट्रॉफियाँ जीती. 2018 और 2023 में भारत ने एशिया कप, 2018 में निदाहास ट्रॉफी, 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.

रोहित सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफियां जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही रोहित शर्मा सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफियाँ जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनके नाम अब दो ICC ट्रॉफियाँ हैं. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं, जिन्होंने तीन ICC ट्रॉफियाँ जीती हैं – 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी.

calender
09 March 2025, 11:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag