टीम से अचानक रिलीज होने के बाद कुलदीप यादव को उठाना पड़ा बड़ा नुकसान
गेंदबाद कुलदीप यादव टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वह 625 अंकों के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हाल ही में कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के बीच में ही टीम से रिलीज कर दिया गया था, जिसका नुकसान उनकी रैंकिंग पर पड़ा है.

नई दिल्ली: आईसीसी ने टी-20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारतीय स्टार गेंदबाद कुलदीप यादव को भारी नुकसान हुआ है. चाइनामैन गेंदबाद कुलदीप यादव टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वह 625 अंकों के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हाल ही में कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के बीच में ही टीम से रिलीज कर दिया गया था, जिसका नुकसान उनकी रैंकिंग पर पड़ा है.
पहले स्थान पर वरुण चक्रवर्ती
आपको बता दें कि भारत के ही स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती 799 अंकों के साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के अकील होसेन और तीसरे नंबर पर अफगान खिलाड़ी राशिद खान है. वहीं, टॉप-5 में वानिन्दु हसरंगा और आदिल राशिद भी शामिल है.
कुलदीप यादव को क्यों रिलीज किया गया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया से वापस बुलाने का कारण साफ किया है. दरअसल, भारत को 14 नवंबर से घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कुलदीप को पहले ही भारत लौटने के निर्देश दिए गए हैं. बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के अनुसार, कुलदीप यादव स्वदेश लौटने के बाद साउथ अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ चल रही अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत-ए टीम का हिस्सा बनेंगे.
भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच मुकाबला
भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए टीम के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 6 नवंबर को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मैदान पर होगा. पहले मैच में भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज का उद्देश्य युवा और टेस्ट तैयारियों में शामिल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की परिस्थितियों में खेलने का मौका देना है. कुलदीप के शामिल होने से भारत-ए टीम की गेंदबाजी और मजबूत होगी.
प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है. सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में कुलदीप को खेलने का मौका मिला था. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए . तीसरे मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया था.


