score Card

बीच मैदान कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े दो थप्पड़, वीडियो वायरल

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को दो थप्पड़ मार दिए. रिंकू इस पर हैरान नजर आए. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आईपीएल 2025 के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया. मैच के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुलदीप ने रिंकू को दो थप्पड़ मारे. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.​

मैच के बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी रिंकू किसी बात पर जोर से हंसे. इस पर कुलदीप ने मजाक करते हुए उन्हें दो थप्पड़ मारे. हालांकि यह शायद मजाक में किया गया था, लेकिन रिंकू को यह अच्छा नहीं लगा और वह हैरान नजर आए.​

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ फैंस ने इसे अनुचित बताया और बीसीसीआई से कार्रवाई की मांग की. एक फैन ने लिखा, "इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. इन स्टार खिलाड़ियों को युवा पीढ़ी के लिए अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए. मैं मांग करता हूं कि कुलदीप यादव को आईपीएल से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाए." वहीं, कुछ लोगों ने इसे पुराने हरभजन-श्रीसंत विवाद से जोड़कर देखा.​

दोनों खिलाड़ियों के बीच संबंध

रिंकू सिंह और कुलदीप यादव दोनों टीम इंडिया में साथ में खेल चुके हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी दोनों उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती है. इसके बावजूद फैंस को थप्पड़ वाली बात पसंद नहीं आई.​

मैच में दोनों का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 36 रन की अहम पारी खेली. वहीं, कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 27 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. बल्लेबाजी में उनका योगदान सिर्फ 1 रन रहा.

calender
30 April 2025, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag