score Card

CBSE Board Result 2025: मई के पहले हफ्ते में जारी होगा 10वी और 12वीं का रिज्ल्ट, जानिए कब, कहां और कैसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मई 2025 के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है, जिसमें 2 मई संभावित तारीख मानी जा रही है. छात्र अपना रिजल्ट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से देख सकेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

CBSE Board Result 2025:  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई के पहले हफ्ते तक घोषित किए जाने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट 2 मई को या उसके आसपास जारी किया जा सकता है.  

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों, [cbseresults.nic.in](https://cbseresults.nic.in), [results.cbse.nic.in](https://results.cbse.nic.in), और [cbse.gov.in](https://cbse.gov.in). पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड की जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर तैयार रखना होगा.  

कब जारी होगा रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम मई के पहले सप्ताह तक जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.

CBSE रिजल्ट कहां चेक कर सकते हैं?

छात्र नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

- cbseresults.nic.in](https://cbseresults.nic.in 

- results.cbse.nic.in](https://results.cbse.nic.in 

- cbse.gov.in](https://cbse.gov.in 

ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  

2. ‘CBSE Class 10 Result 2025’ या ‘CBSE Class 12 Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.  

3. अब रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करें.  

4. सभी डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें.  

5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.  

6. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट या पीडीएफ सेव कर लें.  

रिजल्ट चेक करने के वैकल्पिक तरीके

अगर वेबसाइट स्लो हो या तकनीकी दिक्कत आए, तो छात्र इन माध्यमों से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

- डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट ([digilocker.gov.in](https://digilocker.gov.in))  

- उमंग ऐप  

- SMS के जरिए (जिसका फॉर्मेट रिजल्ट के समय बताया जाएगा)  

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

CBSE के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है. इसमें थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों शामिल होते हैं.

calender
30 April 2025, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag