कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर तोड़ी वेस्ट इंडीज की कमर, ऐसा करने वाले बने दूसरे चाइनामैन बॉलर
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट में 82 रन देकर पांच विकेट झटके और वेस्टइंडीज को 248 पर समेट दिया. भारत ने 270 रन की बढ़त लेते हुए फॉलोऑन थमाया और मजबूत पकड़ बनाई.

Kuldeep Yadav: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट झटके. उनके शिकार बने एलिक अथानाज, शाई होप, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स.
भारत को मिली बड़ी बढ़त
कुलदीप की धारदार गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर सिमट गई. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 518 रन ठोके थे. मेजबान टीम को 270 रनों की विशाल बढ़त मिली और उसने विपक्षी टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया. इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 175 और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए थे.
आठ साल बाद खास रिकॉर्ड
दिलचस्प बात यह है कि भारत ने 2015 के बाद पहली बार विपक्षी टीम को 300 से कम की लीड पर फॉलोऑन दिया है. आखिरी बार विराट कोहली की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह टेस्ट में ऐसा हुआ था, जब बारिश के कारण एक दिन का खेल धुल गया था.
पांचवीं बार पांच विकेट
कुलदीप यादव के करियर में यह पांचवां मौका है जब उन्होंने टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. वह केवल दूसरे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं जिन्होंने पांच बार ऐसा किया। उनसे पहले इंग्लैंड के जॉनी वार्डले ने यह कारनामा किया था.
Kuldeep wields his magic with 5/82 🪄
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
WATCH his superb spell 🔽#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18
रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज
कुलदीप ने इस उपलब्धि के साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने चार बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लिए थे. चाइनामैन गेंदबाजों की श्रेणी में अब कुलदीप और वार्डले संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.
खास आंकड़े
चाइनामैन गेंदबाजों में सर्वाधिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अब इस प्रकार है:
5 बार: कुलदीप यादव (15 टेस्ट)
5 बार: जॉनी वार्डले (28 टेस्ट)
4 बार: पॉल एडम्स (45 टेस्ट)
वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप का रिकॉर्ड भी दमदार है. टेस्ट में उन्होंने अब तक 4 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. वनडे में 19 मैचों में 33 विकेट और टी20 में 9 मैचों में 17 विकेट उनके नाम हैं. औसत की बात करें तो टी20 में उनका प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है, जहां उन्होंने महज 12.7 के औसत से विकेट झटके हैं.


