score Card

UP T20: रिंकू सिंह का बल्ला शांत, दिव्यांश राजपूत ने खेली शानदार पारी, मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को दी मात

यूपी टी20 लीग के 14वें मैच में मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रनों से हराया. इस जीत के नायक रहे दिव्यांश राजपूत. वहीं, कप्तान रिंकू सिंह 10 रन बनाकर आउट हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

UP T20: यूपी टी20 लीग के 14वें मैच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा किंग्स को 41 रनों से हराया. इस जीत के नायक रहे दिव्यांश राजपूत, जिन्होंने आक्रामक अर्धशतक जड़ा और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत सुनिश्चित की.

मेरठ की मजबूत शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवर में 184/7 का स्कोर बनाया. सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिखारा ने जोरदार शुरुआत दी और कुणाल त्यागी के पहले ही ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 21 रन बटोरे. हालांकि पावरप्ले के बाद नोएडा के गेंदबाज नमन तिवारी और प्रशांत वीर ने कसी हुई गेंदबाजी कर मेरठ को दबाव में ला दिया. नतीजा यह रहा कि स्कोर एक समय 45/2 पर पहुंच गया.

दिव्यांश की धमाकेदार पारी

रितुराज शर्मा (34) और माधव कौशिक ने कुछ रनों का योगदान दिया, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान रिंकू सिंह भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पारी के 14वें ओवर तक मेरठ का स्कोर 110/5 हो गया था. ऐसे समय में दिव्यांश राजपूत ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने पहले समझदारी से खेला और फिर तेज़ रफ्तार से रन जुटाने लगे. राजपूत ने महज़ 25 गेंदों में नाबाद 53 रन जड़े. उनके साथ ऋतिक वत्स (24) ने 60 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. अंतिम ओवरों में यश गर्ग (13 रन, 5 गेंद) ने तीन चौके लगाकर स्कोर को 184 तक पहुंचाया.

नोएडा की पारी हुई ध्वस्त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. स्पिनर विशाल चौधरी ने पहले ही ओवर में कप्तान शिवम चौधरी और प्रियांशु पांडे को आउट कर विपक्ष को 0/2 पर ला दिया. इसके बाद टीम लगातार दबाव में रही. रवि सिंह ने कुछ शॉट लगाए लेकिन मेरठ के गेंदबाज विजय कुमार, कार्तिक त्यागी और रिंकू सिंह ने रन गति पर रोक लगाए रखी.

जीशान की शानदार गेंदबाजी

नोएडा की ओर से प्रशांत वीर (39) और करण शर्मा (37) ने 75 रनों की साझेदारी कर उम्मीद जगाई, लेकिन यह काफी नहीं था।. 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी ने करण को आउट कर जीत लगभग पक्की कर दी. अंतिम ओवर में जीशान अंसारी ने तीन विकेट झटके और कुल चार विकेट अपने नाम किए. वहीं विशाल (2/16) और कार्तिक (2/28) ने भी शानदार गेंदबाजी की. नोएडा निर्धारित 20 ओवर में 143/9 ही बना सकी. इस जीत के साथ मेरठ मावेरिक्स ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है.

calender
25 August 2025, 08:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag