score Card

MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, मुंबई के अलावा RCB, पंजाब और गुजरात ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 121 रन पर सिमट गई.

सूर्यकुमार ने नाबाद 73 रन बनाए

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. निचले क्रम में नमन धीर ने भी तेज़ खेल दिखाते हुए सिर्फ 8 गेंदों में 24 रन ठोके, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 21 गेंदों में नाबाद 57 रन की साझेदारी की, जिसने पारी को मजबूती दी. तिलक वर्मा और रिकलटन ने भी क्रमशः 27 और 25 रन का योगदान दिया.

दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने सबसे किफायती प्रदर्शन किया और एक विकेट लिया. मुकेश कुमार को दो विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 48 रन लुटाए. अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार और नमन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलट दिया.

 जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके

दिल्ली की बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में महज़ 121 रन बनाए. समीर रिज़वी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि विप्रज निगम ने 20 रन जोड़े. मुंबई के गेंदबाज मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाज़ी की और तीन-तीन विकेट झटके.

इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का निर्धारण हो गया है. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस. दिल्ली का अगला और अंतिम मुकाबला 24 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा.

Topics

calender
21 May 2025, 11:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag