IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस ने किए बड़े बदलाव, तीन नए खिलाड़ी टीम में शामिल
IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ की दौड़ में शामिल मुंबई इंडियंस ने तीन नए विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. विल जैक्स, रयान रिकेलटन और कॉर्बिन बॉश राष्ट्रीय ड्यूटी पर लौटेंगे. इनकी जगह जोनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलंका को साइन किया गया है.

IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में शामिल मुंबई इंडियंस ने क्वालिफिकेशन की स्थिति में तीन बड़े बदलाव किए हैं. फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को देखते हुए विल जैक्स, रयान रिकेलटन और कॉर्बिन बॉश की जगह तीन नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उनके पास लीग चरण के दो मैच शेष हैं. अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो ये तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए लौट जाएंगे.
ऐसे में फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जोनी बेयरस्टो, तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलंका को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है. ये तीनों खिलाड़ी केवल प्लेऑफ स्टेज से टीम के साथ जुड़ेंगे.
📰 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐬 𝐬𝐢𝐠𝐧 𝐉𝐨𝐧𝐧𝐲 𝐁𝐚𝐢𝐫𝐬𝐭𝐨𝐰, 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐢𝐭𝐡 𝐀𝐬𝐚𝐥𝐚𝐧𝐤𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐑𝐢𝐜𝐡𝐚𝐫𝐝 𝐆𝐥𝐞𝐞𝐬𝐨𝐧 💙
Read more ➡ https://t.co/ElbI4MeVBE#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/6vyC8FmW3d— Mumbai Indians (@mipaltan) May 20, 2025
IPL सस्पेंशन और बदली हुई तारीखों का असर
भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद लीग की नई तारीखें घोषित की गईं, जो कुछ अंतरराष्ट्रीय सीरीज से टकरा रही हैं. पहला क्वालिफायर 29 मई को और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. इस कारण कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों की राष्ट्रीय टीमों के लिए लौट रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का आधिकारिक ऐलान
आईपीएल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स, रयान रिकेलटन और कॉर्बिन बॉश की जगह जोनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलंका को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है." विज्ञप्ति में आगे जोड़ा गया कि,"रिप्लेसमेंट खिलाड़ी केवल प्लेऑफ चरण से उपलब्ध होंगे, यदि मुंबई इंडियंस क्वालिफाई करती है."
रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की कीमतें
जोनी बेयरस्टो को ₹5.25 करोड़ में टीम में शामिल किया गया है.
रिचर्ड ग्लीसन को ₹1 करोड़ के रिजर्व प्राइस पर साइन किया गया है.
चरिथ असलंका को ₹75 लाख में टीम में जगह मिली है.
अस्थायी रिप्लेसमेंट नियम
आईपीएल ने साफ किया है कि जो भी खिलाड़ी लीग के निलंबन के बाद अस्थायी रूप से टीम से जोड़े गए हैं, उन्हें 2026 सीज़न के लिए रिटेन नहीं किया जा सकेगा. आईपीएल ने अपने बयान में कहा, "चूंकि कुछ विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए टूर्नामेंट समाप्त होने तक अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की अनुमति दी गई है." बयान में आगे कहा गया कि, "यह निर्णय इस शर्त पर आधारित है कि अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अगले सीजन के लिए रिटेनेबल नहीं होंगे."
प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस की स्थिति
अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ही दो टीमें हैं जो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. दोनों के पास दो-दो मुकाबले शेष हैं. MI के पास 14 अंक हैं और DC के पास 13. 21 मई को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, उस मैच के नतीजे से प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.
अगर मुंबई दिल्ली को हरा देती है, तो टीम सीधे टॉप-4 में जगह बना सकती है. लेकिन अगर हार मिलती है, तो आखिरी मैच जीतना और दिल्ली का हारना जरूरी होगा ताकि DC 15 अंकों पर ही रुक जाए.
मुंबई इंडियंस के आगामी मुकाबले
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (मुंबई) - 21 मई 2025
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर) - 26 मई 2025