IPL 2025 को लेकर मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक की जगह सूर्यकुमार बने मुंबई इंडियंस के कप्तान
मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान घोषित कर दिया है. टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में स्लो ओवर-रेट की वजह से एक मैच का बैन झेलना पड़ा था, जिसके कारण वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व अब सूर्यकुमार यादव करेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या अनुपलब्ध रहेंगे. दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान स्लो ओवर-रेट के चलते उन पर एक मैच का बैन लगाया गया था.
पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई थी, जिसके कारण हार्दिक को तीसरी बार इस नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर 30% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था.
भारत के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं सूर्या - पांड्या
मुंबई इंडियंस के प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या ने खुद इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, “सूर्या भारत के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. जब मैं उपलब्ध नहीं हूं, तो वह इस फॉर्मेट में आदर्श विकल्प हैं और एक रोमांचक कप्तान भी.” अपनी सस्पेंशन को लेकर हार्दिक ने कहा कि यह उनके नियंत्रण से बाहर था. उन्होंने बताया, "पिछले साल जो हुआ, वह खेल का हिस्सा है. हमने अंतिम ओवर 2-2.5 मिनट देर से किया, तब मुझे इसके परिणामों का अंदाजा नहीं था. यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन नियमों के तहत मुझे इसका पालन करना होगा. अगले सीजन में भी यह पेनल्टी जारी रहनी चाहिए या नहीं, यह उच्च अधिकारियों का निर्णय होगा."
सूर्या की फॉर्म चिंता का विषय
सूर्यकुमार यादव हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान थे और उन्होंने 4-1 की शानदार जीत दिलाई. हालांकि, बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा और उन्होंने पांच पारियों में केवल 38 रन बनाए.
बैन पर बीसीसीआई का स्पष्टीकरण
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि बीसीसीआई ने पिछले सीजन में तीन बार स्लो ओवर-रेट नियम तोड़ने के चलते हार्दिक पांड्या के एक मैच के निलंबन की पुष्टि की है. आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा था, जहां टीम ने 14 में से केवल 4 मैच जीते और 10 में हार का सामना किया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह उनका पहला सीजन था, जब उन्होंने रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभाली थी.
सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं
टीम के खराब प्रदर्शन पर हार्दिक पांड्या ने कहा, “यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है. हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है, मुस्कुराते रहना है और एक-दूसरे का समर्थन करना है.”मुंबई इंडियंस के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या उपलब्ध रहेंगे. यह मैच 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा.
बुमराह की वापसी पर सस्पेंस
टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी की तारीख अभी तय नहीं हुई है. महेला जयवर्धने ने जानकारी दी कि बुमराह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं और उनकी रिकवरी की प्रक्रिया दिन-प्रतिदिन की जा रही है. जयवर्धने ने कहा कि बुमराह अच्छे मूड में हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी हमारे लिए एक चुनौती है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.
आपको बता दें कि बुमराह को आईपीएल की शुरुआत में टीम से जुड़ने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि वह अप्रैल के पहले हफ्ते में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं और अपनी रिकवरी जारी रख सकते हैं. मेरे पास तीन कप्तान हैं जो हमेशा मेरी मदद को तैयार रहते हैं"
हार्दिक पांड्या ने खुद को कहा भाग्यशाली
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान हैं, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह. पांड्या ने आगे कहा कि ये हमेशा मेरा मार्गदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं और जब भी मुझे कोई सलाह चाहिए होती है, वे मेरे साथ होते हैं.”


